Sajna (Cover)
Rajarshi Bhattacharya
3:24इतना ना मुझसे तू प्यार बढ़ा कि मैं एक बादल आवारा कैसे किसी का सहारा बनूँ कि मैं खुद बेघर बेचारा इस लिये तुझसे मैं प्यार करूं कि तू एक बादल आवारा जनम-जनम से हूँ साथ तेरे हे नाम मेरा जल की धार इतना ना मुझसे तू प्यार बढ़ा कि मैं एक बादल आवारा जनम-जनम से हूँ साथ तेरे हे नाम मेरा जल की धारा मुझे एक जगह आराम नहीं रुक जाना मेरा काम नहीं मुझे एक जगह आराम नहीं रुक जाना मेरा काम नहीं मेरा साथ कहाँ तक दोगी तुम मै देश विदेश का बंजारा इतना ना मुझसे तू प्यार बढ़ा कि मैं एक बादल आवारा जनम-जनम से हूँ साथ तेरे हे नाम मेरा जल की धारा इतना ना मुझसे तू प्यार बढ़ा कि मैं एक बादल आवारा जनम-जनम से हूँ साथ तेरे हे नाम मेरा जल की धारा ओ नील गगन के दीवाने तू प्यार न मेरा पहचाने ओ नील गगन के दीवाने तू प्यार ना मेरा पहचाने मैं तब तक साथ चलूँ तेरे जब तक ना कहे तू मैं हारा इस लिये तुझसे मैं प्यार करूं कि तू एक बादल आवारा जनम-जनम से हूँ साथ तेरे हे नाम मेरा जल की धारा इतना ना मुझसे तू प्यार बढ़ा कि मैं एक बादल आवारा जनम-जनम से हूँ साथ तेरे हे नाम मेरा जल की धारा क्यूँ प्यार में तू नादान बने इक पागल का अरमान बने क्यूँ प्यार में तू नादान बने इक पागल का अरमान बने अब लौट जे जाना मुश्कील हे मेने छोड़ दिया जग सारा इतना ना मुझसे तू प्यार बढ़ा कि मैं एक बादल आवारा जनम-जनम से हूँ साथ तेरे हे नाम मेरा जल की धारा इतना ना मुझसे तू प्यार बढ़ा कि मैं एक बादल आवारा जनम-जनम से हूँ साथ तेरे हे नाम मेरा जल की धारा