Chanda Bhi Nazar Aayega

Chanda Bhi Nazar Aayega

Nitin Mukesh

Длительность: 9:15
Год: 2017
Скачать MP3

Текст песни

चंदा भी नज़र आएगा
सूरज भी नज़र आएगा
सब लोग नज़र आएँगे
पर तू नज़र नही आएगी
पर तू नज़र नही आएगी

ओ गुड़िया ओ बहना ओ लाडो खुश रहना
तू इश्स घर को छ्चोड़ के चल डी
हुंसे मुखड़ा मोड़ के चल डी
सब से रिस्ता छ्चोड़ के चल डी
पी से नाता जोड़ के चल डी
ओ बहना खुश रहना बहना
ओ गुड़िया ओ बहना ओ लाडो खुश रहना

अब यह अंगना हो गया सुना
दर्द बढ़ा अब दिल का दुगना
भीगे भीगे मोरे नैना
चल दिया मेरे दिल का चाइना
रह गया थम के दिल बेचारा
एक अनाथ भैया तुम्हारा
रह गया थम के दिल बेचारा
एक अनाथ भैया तुम्हारा
ओ गुड़िया ओ बहना ओ लाडो खुश रहना

मॅट पीटा की अखिया रोए
वो बचपन की सखिया रोए
गलिया और चौबारे रोए
तू जो चली तो सारे रोए
मैं कितना आज़ाद था घाम से
क्या रोनक थी तेरे दम से
मैं कितना आज़ाद था घाम से
क्या रोनक थी तेरे दम से
अब तो मेरी कौन सुनेगा
भैया तेरे सपने बुनेगा
अब तो मेरी कौन सुनेगा
भैया तेरे सपने बुनेगा
बहना खुश रहना बहना
ओ गुड़िया ओ बहना ओ लाडो खुश रहना

तुझको पिया के देश है जाना
ना जाने फिर कब हो आना
महकी महकी रात भी आई
देख तेरी बारात भी आई
एक दिन यह तो होना ही था
मिलके आख़िर खोना ही था
एक दिन यह तो होना ही था
मिलके आख़िर खोना ही था
मेरी दुआ का गहना ले जेया
ले जेया मेरी बहना ले जेया
मेरी दुआ का गहना ले जेया
ले जेया मेरी बहना ले जेया
बहना खुश रहना बहना
ओ गुड़िया ओ बहना ओ लाडो खुश रहना
तू इश्स घर को छ्चोड़ के चल डी
हुंसे मुखड़ा मोड़ के चल डी
सब से रिस्ता छ्चोड़ के चल डी
पी से नाता जोड़ के चल डी
ओ बहना खुश रहना बहना
ओ गुड़िया ओ बहना ओ लाडो खुश रहना
खुश रहना खुश रहना
खुश रहना खुश रहना
खुश रहना खुश रहना