Hoshwalon Ko Khabar Kya
Jagjit Singh
5:07चंदन सा बदन, चंचल चितवन धीरे से तेरा ये मुस्काना चंदन सा बदन, चंचल चितवन धीरे से तेरा ये मुस्काना मुझे दोष ना देना जगवालों मुझे दोष ना देना जगवालों हो जाए अगर दिल दीवाना चंदन सा बदन, चंचल चितवन ये काम कमान भँवे तेरी पलकों के किनारे कजरारे ये काम कमान भँवे तेरी पलकों के किनारे कजरारे माथे पर सिंदूरी सूरज होंठों पे दहकते अंगारे साया भी जो तेरा पड़ जाए साया भी जो तेरा पड़ जाए आबाद हो दिल का वीराना चंदन सा बदन, चंचल चितवन तन भी सुन्दर मन भी सुन्दर तू सुन्दरता की मूरत है तन भी सुन्दर मन भी सुन्दर तू सुन्दरता की मूरत है किसी और को शायद कम होगी मुझे तेरी बहोत जरुरत है पहले भी बहोत दिल तरसा है पहले भी बहोत दिल तरसा है तू और ना दिल को तरसाना चंदन सा बदन, चंचल चितवन धीरे से तेरा ये मुस्काना मुझे दोष ना देना जगवालों मुझे दोष ना देना जगवालों हो जाए अगर दिल दीवाना चंदन सा बदन, चंचल चितवन