Subhe Uth Ke Tata Paani

Subhe Uth Ke Tata Paani

Nmn Sharma & Rajkishan Agvanpuriya

Длительность: 3:35
Год: 2025
Скачать MP3

Текст песни

NMN Sharma

सुबह उठ के ताता पानी कर कर के कौन नवावेगा?
आठ बजे सी बना रसोई तने भोजन कोण ख्वावेगा?
सुबह उठ के ताता पानी कर कर के कौन नवावेगा?
आठ बजे सी बना रसोई तने भोजन कोण ख्वावेगा?

गुमान में आये था खोके आगे जिस्सा भी बाजे उसा ही खा गया
किसी भी चीज में कमी ना काडूं
कर ली सब्र जीसा भी बाजा
माँ तेरे की जु कोई मैंने प्यार करे ना प्यार करे
हां बिना लोभ के कोई बात करे ना, बात करे ना
होके खुश कोई सिरपे मेरे हाथ धरे ना हाथ धरे ना
माँ तेरे की जूं मेरे कोई लाड करे ना लाड करे ना
क्यों होया बड़ा? क्यों सोचे जाऊं?
मिल जाए वापिस बचपन? वो गोद में सर तेरा रख के सो जाऊं
भूल जाऊं सारी दुनिया जो तू फिरते मेरे लाड लड़ावे
फिरते डाटे गलती पे मैं रूस के तेरे ते बैठूं
और तू मने मनावे जल्दी ते
एक तू है जो खुश होवे या दुनिया जले तरक्की ते
ऊपर का तो बेरा नहीं पर तू भगवान से बस्ती पे
सेवा करके मुट्ठी भर के तने सेज पे कौन सवावेगा?
जहां रे तूने गलियारे में किसपे हो गया?
सुबह उठ के ताता पानी कर कर के कौन नवावेगा?
आठ बजे सी बना रसोई तने भोजन कोण ख्वावेगा?

माँ नानकी छोड़ पानी पीने ना देवे
चल जाए बस कोई जीन भी ना दे
उतार ले कपड़े ऐसी दुनिया है यार
बिन पीसे के कुछ छून भी ना देवे
कोई कवे नाच तू काम ना जावे
घर पे कर ले आराम युरे
कोई कहने आ ना तू ध्यान ते जाइयो
और राखि अपना ध्यान उड़े
कदे मन पसंद जो खावे था भोजन तेरे हाथा ते
बिन खाए भी रात काट ले ना करे शिकायत हाला ते
कदे मर्जी थे जो जिंदगी अपनी जीये करता राम ते
बाहर मुल्क जा हो गया पराया याद करे जा गाँव ने
रिश्ते नाते अपने पराए सारे पीछे छूट गए
पैसे तो मिले बहुत पर अपने मित्र थे छूट गए
माँ आऊंगा मैं वापस जल्दी रहूँगा तेरे पास मे
आवेगा मेरा लाडला बेटा बेरा तू भी आस में
सुबह उठ के ताता पानी कर कर के कौन नवावेगा?
आठ बजे सी बना रसोई तने भोजन कोण ख्वावेगा?
सुबह उठ के ताता पानी कर कर के कौन नवावेगा?
आठ बजे सी बना रसोई तने भोजन कोण ख्वावेगा?