Saiyaara Reprise - Female
Shreya Ghoshal
3:04ऐसे लहरा के तू रूबरू आ गयी ऐसे लहरा के तू रूबरू आ गयी धड़कने बेतहाशा तड़पने लगीं धड़कने बेतहाशा तड़पने लगीं तीर ऐसा लगा, दर्द ऐसा जगा तीर ऐसा लगा, दर्द ऐसा जगा चोट दिल पे वो खायी, मज़ा आ गया मेरे रश्के क़मर मेरे रश्के क़मर, तूने पहली नज़र जब नज़र से मिलाई मज़ा आ गया जोश ही जोश में, मेरी आगोश में आ के तू जो समाई, मज़ा आ गया मेरे रश्के क़मर तूने पहली नज़र जब नज़र से मिलाई, मज़ा आ गया जब नज़र से मिलाई, मज़ा आ गया रेत ही रेत थी मेरे दिल में भरी रेत ही रेत थी मेरे दिल में भरी प्यास ही प्यास थी ज़िन्दगी ये मेरी प्यास ही प्यास थी ज़िन्दगी ये मेरी आज सेहराओं में इश्क के गाँव में आज सेहराओं में इश्क के गाँव में बारिशें घिर के आई, मज़ा आ गया मेरे रश्के क़मर मेरे रश्क-ए-क़मर, तूने पहली नज़र जब नज़र से मिलाई, मज़ा आ गया ना अनजान हो गया हम फ़ना हो गए ऐसे तू मुस्कुरायी, मज़ा आ गया मेरे रश्क-ए-क़मर तूने पहली नज़र जब नज़र से मिलाई, मज़ा आ गया जब नज़र से मिलाई, मज़ा आ गया यूँ लगा कोयलें, जब लगीं कूकने यूँ लगा कोयलें, जब लगीं कूकने जैसे छलनी किया हमको बन्दूक ने जैसे छलनी किया हमको बन्दूक ने हूख उठने लगी हँसते-हँसते मेरी हूख उठने लगी हँसते-हँसते मेरी आँख यूँ डबडबाई, मज़ा आ गया मेरे रश्क-ए-क़मर मेरे रश्क-ए-क़मर तूने पहली नज़र जब नज़र से मिलाई, मज़ा आ गया उफ़ ये आवरगी आशिकी ने तेरी ख़ाक ऐसी उड़ाई, मज़ा आ गया मेरे रश्के कमर तूने पहली नज़र जब नज़र से मिलाई, मज़ा आ गया जब नज़र से मिलाई, मज़ा आ गया बर्क़ सी गिर गई, काम ही कर गई बर्क़ सी गिर गई, काम ही कर गई आग ऐसी लगाई, मज़ा आ गया