Abraham Ka Prabhu
Amit Kamble
6:51तुझसा इस जहाँ में और कोई है नहीं तुझ बिन आसरा मेरा है ना कहीं रहूं तेरी बाहों में, प्रियतम मेरे तू ही मेरा सर्वस्व, येशू मेरे तुझसा इस जहाँ में और कोई है नहीं तुझ बिन आसरा मेरा है ना कहीं रहूं तेरी बाहों में, प्रियतम मेरे तू ही मेरा सर्वस्व, येशू मेरे आराधना, तेरी आराधना येशू मेरे, तेरी आराधना आराधना, तेरी आराधना येशू मेरे, तेरी आराधना अर्पण करता हूँ खुद को हाथों में तेरे धो दे मुझको तू, प्रभु, वचनों से तेरे तेरी इक्षा पर ही तू मुझको चला भर दे पवितरा आत्मा से मुझको, खुदा अर्पण करता हूँ खुद को हाथों में तेरे धो दे मुझको तू, प्रभु, वचनों से तेरे तेरी इक्षा पर ही तू मुझको चला भर दे पवितरा आत्मा से मुझको, खुदा आराधना, तेरी आराधना येशू मेरे, तेरी आराधना आराधना, तेरी आराधना येशू मेरे, तेरी आराधना चलता मैं रहूं तेरी राहों पर सदा बनके रहबर मेरा तू चलना संग, खुदा हन, तुझ पेर ही बना रहे मेरा भरोसा तू मेरी चट्टान, रहूं तुझमे स्थिर सदा चलता मैं रहूं तेरी राहों पर सदा बनके रहबर मेरा तू चलना संग, खुदा तुझ पेर ही बना रहे मेरा भरोसा तू मेरी चट्टान, रहूं तुझमे स्थिर सदा आराधना, तेरी आराधना येशू मेरे, तेरी आराधना आराधना, तेरी आराधना (आराधना) येशू मेरे, तेरी आराधना आराधना, तेरी आराधना (आराधना) येशू मेरे, तेरी आराधना (तेरी आराधना)