Aye Mere Humsafar-Ab Mujhe Raat Din

Aye Mere Humsafar-Ab Mujhe Raat Din

Palak Muchhal

Длительность: 4:04
Год: 2021
Скачать MP3

Текст песни

तुमको देखे बिना चैन मिलता नहीं
दिल पे अब तो कोई ज़ोर चलता नहीं
हर पल ढूँढे नज़र तुमको ही, जान-ए-मन
हद से बढ़ने लगा मेरा दीवानापन
कैसे ना मिलेगी मंज़िल प्यार की

ऐ मेरे हमसफ़र, एक ज़रा इंतज़ार
सुन सदाएँ दे रही है मंज़िल प्यार की
ऐ मेरे हमसफ़र, एक ज़रा इंतज़ार
सुन सदाएँ दे रही है मंज़िल प्यार की

अब है जुदाई का मौसम दो पल का मेहमान
कैसे ना जाएगा अँधेरा, क्यूँ ना थमेगा तूफ़ान?
जादू है कैसा दिल की लगी में? डूब गया हूँ इस बेख़ुदी में

अब मुझे रात-दिन तुम्हारा ही ख़याल है
अब मुझे रात-दिन तुम्हारा ही ख़याल है
क्या कहूँ, प्यार में दीवानों जैसा हाल है
दीवानों जैसा हाल है, तुम्हारा ही ख़याल है

ऐ मेरे हमसफ़र
ऐ मेरे हमसफ़र
ऐ मेरे हमसफ़र