Meri Aashiqui

Meri Aashiqui

Palak Muchhal

Альбом: Aashiqui 2
Длительность: 4:27
Год: 2013
Скачать MP3

Текст песни

तू मुझे छोड़ जाए
येह नहीं हो सकता साथिया

मेरी बातों में तेरा ज़िक्र सदा

मेरी याद में तेरी फ़िक्र सदा

मैंने जो भी हूँ तुम ही तोह हो

मुझे तुम से मिली अपनी अदा

क्यों की तुम ही हो अब तुम ही हो
ज़िन्दगी अब तुम ही हो
चैन भी मेरा दर्द भी
मेरी आशिकी अब तुम ही हो

तुम ही हो तुम ही हो
क़र्ज़ भी मेरा मर्ज़ भी
चैन भी मेरा दर्द भी
मेरी आशिकी अब तुम ही हो

हा हा हा हा आ आ हा हा हा हा आ आ
हा हा ये ये इ इ ये ये इ इ
हा हा हा हा आ आ हा हा हा हा आ आ
तेरे लिए ही जिया मैं
खुद को जो यूँ दे दिया है
तेरी वफ़ा ने मुझको संभाला
सारे ग़मों को दिल से निकाला
मैं जो मीट भी गया तू वजूद मेरा
सदा तुझ में रहे जिन्दा हम्म

क्यों की तुम ही हो अब तुम ही हो
ज़िन्दगी अब तुम ही हो
चैन भी मेरा दर्द भी
मेरी आशिकी अब तुम ही हो

तुम ही हो तुम ही हो
ज़िन्दगी अब तुम ही हो
चैन भी मेरा दर्द भी
मेरी आशिकी अब तुम ही हो