Pal Pal Dil Ke Paas - Palak Version

Pal Pal Dil Ke Paas - Palak Version

Palak Muchhal

Длительность: 5:59
Год: 2019
Скачать MP3

Текст песни

आ हं

खुद पे पहले ना इतना यकीन
मुझको हो पाया मुझको हो पाया
मुश्किल सी घड़ियाँ आसा हुई
अब जो तू आया अब जो तू आया
एक बात कहूँ तुझसे
तू पास है जो मेरे
सीने से तेरे सर को लगा के
सुनती मैं रहूँ नाम अपना
सीने से तेरे सर को लगा के
सुनती मैं रहूँ नाम अपना
ओ लिखदी तेरे नाल ज़िन्दडी जानिये
बस रहना तेरे नाल वे जुरिये
रहणा तू पल पल दिल के पास
जुड़ी रहे तुझसे हर एक सांस
सीने से तेरे सर को लगा के
सुनती मैं रहूँ नाम अपना
ओ ओ नाम अपना
हा आ  हा आ हा आ  हा आ

नाल तेरे इक घर मैं सोचां
बारी कोला ते चन्न दिख जावे
अखां च बितन रातां सारियां
जी मन लागे ते अख ना लागे
प्यार ही उह्न्ने ते प्यार ही खां
विच कोई आवे ता प्यार ही अहन्ना
दुनिया दे विच असी दुनिया तो दूर
हम नाल तेरे मेरा हर सपना
सीने से तेरे सर को लगा के
सुनती मैं रहूँ नाम अपना हो नाम अपना नाम अपना
हा आ  हा आ  हा आ  हा आ

तेरी उँगलियों से आसमां पे
खींचू एक लम्बी लकीर
आधा तेरा आधा मेरा
इस जहाँ में हम दो अमीर
कोई नज़र ना आये मेनू
तू दुनिया तो वखरी हो गया
उठ्ठा तैनू तकदी  जावां
तू ही मेरी नौकरी हो गया
कोई नज़र ना आये मेनू
तू दुनिया तो वखरी हो गया
उठ्ठा तैनू तकदी  जावां
तू ही मेरी नौकरी हो गया
दूरियां एक पल भी ना गवारा हो
चल घुमे दुनिया तेरे संग आवारा हो
सीने से तेरे सर को लगा के
सुनती  मैं रहूँ नाम अपना
सीने से तेरे सर को लगा के
सुनती  मैं रहूँ नाम अपना
रहना तू पल पल दिल के पास
जुड़ी रहे तुझसे हर इक सांस