Sharab Cheez Hi Aisi (Live)

Sharab Cheez Hi Aisi (Live)

Pankaj Udhas

Длительность: 9:18
Год: 1991
Скачать MP3

Текст песни

शराब चीज़ ही ऐसी है ना छोड़ी जाये
ये मेरे यार के जैसी है ना छोड़ी जाये
शराब चीज़ ही ऐसी है ना छोड़ी जाये
ये मेरे यार के जैसी है ना छोड़ी जाये
शराब चीज़ ही ऐसी है

हर एक शय को जहां में बदलते देखा है
हर एक शय को जहां में बदलते देखा है
हर एक शय को जहां में बदलते देखा है
मगर ये वैसे की वैसी है ना छोड़ी जाये
ये मेरे यार के जैसी है ना छोड़ी जाये
शराब चीज़ ही ऐसी है

इसी के दम से पिघलती है ये बोझल रातें
इसी के दम से पिघलती है ये बोझल रातें
इसी के दम से पिघलती है ये बोझल रातें
मगर ये पानी के जैसी है ना छोड़ी जाये
ये मेरे यार के जैसी है ना छोड़ी जाये
शराब चीज़ ही ऐसी है

यही तो टूटे दिलों का इलाज़ है अंजुम
यही तो टूटे दिलों का इलाज़ है अंजुम
यही तो टूटे दिलों का इलाज़ है अंजुम
मैं क्या कहूँ तुझे कैसी है ना छोड़ी जाये
ये मेरे यार के जैसी है ना छोड़ी जाये
शराब चीज़ ही ऐसी है ना छोड़ी जाये
ये मेरे यार के जैसी है ना छोड़ी जाये
शराब चीज़ ही ऐसी है