Dhokha Dhadi

Dhokha Dhadi

Pritam, Arijit Singh, & Palak Muchhal

Длительность: 4:10
Год: 2013
Скачать MP3

Текст песни

उड़ गए तोते रे, तेरे तो उड़ गए तोते रे
ला-ला-ला-ला-ला
उड़ गए तोते रे, तेरे तो उड़ गए तोते रे
ला-ला-ला-ला-ला
उड़ गए तोते रे, तेरे तो उड़ गए तोते रे
ला-ला-ला-ला-ला
उड़ गए तोते रे, तेरे तो उड़ गए तोते रे

Mmm, तेरी आँखों से हुईं यारियाँ चलते-चलते यूँ ही
मेरी आँखों ने तेरी आँखों से आपबीती कही
तेरी आँखों के पीछे-पीछे हम पगले से चल पड़े
मेरी आँखें अब दिल के चक्कर में कुछ भी ना सुनती हैं

दिल ये धोका-धड़ी कर देगा, सोचा ना था
इतनी ये गड़बड़ी कर देगा, सोचा ना था
ऐसी मुश्किल खड़ी कर देगा, सोचा ना था

उड़ गए तोते रे, तेरे तो उड़ गए तोते रे
ला-ला-ला-ला-ला
उड़ गए तोते रे, तेरे तो उड़ गए तोते रे

होते दिल-फ़रेबी हैं और हम सरफिरे भी हैं
प्यार-व्यार हम नहीं जानते
सीधे-सादे लगते हो, फिर क्यूँ ऐसे ठगते हो?
लगते हैं क्या नादान से?

Mmm, इसे तो माफ़ कीजे, वल्लाह
ये दिल ज़रा सा है निठल्ला
इरादे हैं बेईमान से

दिल ये धोका-धड़ी कर देगा, सोचा ना था
इतनी ये गड़बड़ी कर देगा, सोचा ना था
ऐसे मुश्किल खड़ी कर देगा, सोचा ना था

उड़ गए तोते रे, तेरे तो उड़ गए तोते रे
ला-ला-ला-ला-ला
उड़ गए तोते रे, तेरे तो उड़ गए तोते रे
ला-ला-ला-ला-ला

मेरे कानों में कहीं, रौशनदानों से कहीं
छनती तेरी आवाज़ है
ज़्यादा ना है ये कहे, चुप भी ना है ये रहे
आँखों का ये अंदाज़ है

चलो, मियाँ, हो गया मिलना
नींदों में देखो ना फिसलना
ख़्वाबों पे तुम चलना ध्यान से

दिल ये धोका-धड़ी कर देगा, सोचा ना था
इतनी ये गड़बड़ी कर देगा, सोचा ना था
ऐसे मुश्किल खड़ी कर देगा, सोचा ना था

उड़ गए तोते रे, तेरे तो उड़ गए तोते रे
ला-ला-ला-ला-ला
उड़ गए तोते रे, तेरे तो उड़ गए तोते रे
ला-ला-ला-ला-ला
उड़ गए तोते रे, तेरे तो उड़ गए तोते रे