Judai (From "Jannat")

Judai (From "Jannat")

Pritam

Длительность: 5:03
Год: 2011
Скачать MP3

Текст песни

चार दिनों का प्यार ओ रब्बा
लंबी जुदाई, लंबी जुदाई
रब्बा
चार दिनों का प्यार ओ रब्बा
लंबी जुदाई, लंबी जुदाई
तेरे बिन दिल मेरा लागे कहीं ना
तेरे बिन जां मेरी जाये कहीं ना
कितने ज़माने बाद ओ रब्बा
याद तू आया, याद तू आया

आ आ आ आ आ आ

खोया रहा मैं साँसों में अपने
आहाट भी तेरी भूल गया में
कितना जीया हूँ तनहा रहा हूँ
इश्क़ तेरा भूल गया हूँ

खोया रहा मैं साँसों में अपने
आहाट भी तेरी भूल गया में
कितना जीया हूँ तनहा रहा हूँ
इश्क़ तेरा भूल गया हूँ
उलझा रहा में इस ज़िन्दगी में
दिल की दुहाई दिल की दुहाई
तेरे बिन दिल मेरा लागे कहीं न
तेरे बिन जान मेरी जाये कहीं न
कितने ज़माने बाद ओ रब्बा
याद तू आया याद तू आया

ओ रब्बा रब्बा आ आ आ आ

किथे में जाऊ
ओ ओ

हर बेबसी में इस ज़िन्दगी ने
तुझको ही चाहा तुझको ही माँगा
जिन रास्तों से गुज़रा यह दिल था
मंज़िल मिली न प्यार न पाया

हर बेबसी में इस ज़िन्दगी ने
तुझको ही चाहा तुझको ही माँगा
जिन रास्तों से गुज़रा यह दिल था
मंज़िल मिली ना प्यार न पाया
खुद को चुपके राहों से गुज़रे
दिल को सम्भले दिल को सम्भले
तेरे बिन दिल मेरा लगे कहीं ना
तेरे बिन जान मेरी जाये कहीं ना
कितने ज़माने बाद ओ रब्बा
याद तू आया याद तू आया