Party On My Mind
Pritam Chakraborty
3:43आवारगी करता हूँ पर मैं आवारा नहीं छोड़ा खुला दिल को मगर ख़ुद को बिगाड़ा नहीं ऐसा लगे तेरे बिना अब तो गुज़ारा नहीं किसी का भी होऊंगा ना मैं हुआ जो तुम्हारा नहीं तू ही तो है ख़्याल मेरा तू ही तो है क़रार मेरा झूठे नशे जहां के सभी तू ही तो है खुमार मेरा तू ही तो है ख़्याल मेरा तू ही तो है क़रार मेरा झूठे नशे जहां के सभी तू ही तो है ख़ुमार मेरा ज़िंदा हूँ तुझपे मर के भूला सब तुझको पढ़ के कैसा है प्यार तेरा हाँ मैं यारा तेरे आगे देखो दिल हारा हूँ मैं यारा जैसा भी हूँ जो भी हूँ तुम्हारा हूँ जो तेरी चाहतें समेटे वो किनारा हूँ कैसे मैं ये कहूँ मैं यारा तेरे लिए ज़मीन पे उतारा हूँ मैं तेरी भोली भाली आँखों का ईशारा हूँ जो तेरी चाहतें समेटे वो किनारा हूँ कैसे मैं ये कहूँ तू पास भी ज़रा ज़रा तू प्यास भी ज़रा ज़रा तू राज़ भी ज़रा ज़रा मैं हो गया हूँ तेरा तू ही तो है ख़्याल मेरा तू ही तो है क़रार मेरा झूठे नशे जहां के सभी तू ही तो है खुमार मेरा तू ही तो है ख़्याल मेरा तू ही तो है क़रार मेरा झूठे नशे जहां के सभी तू ही तो है खुमार मेरा ज़िंदा हूँ तुझपे मर के भूला सब तुझको पढ़ के कैसा है प्यार तेरा हाँ