Bhaj Radhe Govinda Re

Bhaj Radhe Govinda Re

Pujya Bhaishree Rameshbhai Oza

Длительность: 6:52
Год: 2010
Скачать MP3

Текст песни

भज राधे गोविंदा रे पगले
भज राधे गोविंदा रे
भज राधे गोविंदा रे पगले
भज राधे गोविंदा रे
भज राधे गोविंदा रे पगले
भज राधे गोविंदा रे
भज राधे गोविंदा रे पगले
भज राधे गोविंदा रे
तन पिंजड़े को छोड़ कही
उड़ जाये गा प्राण परिंदा रे
भज राधे गोविंदा रे पगले
भज राधे गोविंदा रे
भज राधे गोविंदा रे पगले
भज राधे गोविंदा रे

झूठी सारी दुनिया दारी
झूठा तेरा मेरा रे
झूठी सारी दुनिया दारी
झूठा तेरा मेरा रे
आज रुके कल चल देगा ये
जोगीवाला फेरा रे
आज रुके कल चल देगा ये
जोगीवाला फेरा रे
भेद भाव को छोड़ के पगले
भेद भाव को छोड़ के पगले
मत कर तू परनिंदा रे
भज राधे गोविंदा रे पगले
भज राधे गोविंदा रे
भज राधे गोविंदा रे पगले
भज राधे गोविंदा रे

इस जीवन में सुख की कलियाँ
और सभी दुःख के कांटें
इस जीवन में सुख की कलियाँ
और सभी दुःख के कांटें
सुख में हर कोई हिस्सा मांगे
कोई भी न दुःख बांटे
सुख में हर कोई हिस्सा मांगे
कोई भी न दुःख बांटे
सब साथी हैं झूठे जगत के
सब साथी हैं झूठे जगत के
सच्चा एक गोविंदा रे
भज राधे गोविंदा रे पगले
भज राधे गोविंदा रे
भज राधे गोविंदा रे पगले
भज राधे गोविंदा रे

इस चादार को बड़े जतन से
ओढ़े दास कबीरा रे
इस चादार को बड़े जतन से
ओढ़े दास कबीरा रे
इसे पहन विषपान  कर गई
प्रेम दीवानी मीरा रे
इसे पहन विषपान  कर गई
प्रेम दीवानी मीरा रे
इस चादर को पाप करम से
इस चादर को पाप करम से
मत कर तू अब गन्दा रे
भज राधे गोविंदा रे पगले
भज राधे गोविंदा रे
भज राधे गोविंदा रे पगले
भज राधे गोविंदा रे
तन पिंजड़े को छोड़ कही
उड़ जाये न प्राण परिंदा रे
भज राधे गोविंदा रे पगले
भज राधे गोविंदा रे
भज राधे गोविंदा रे पगले
भज राधे गोविंदा रे