Afsana Banake Bhool
Himesh Reshammiya
5:25लौंग गवाचा लौंग गवाचा पीछे पीछे औंदा मेरी चाल वे न आयी पीछे पीछे औंदा मेरी चाल वे ना आयी चीरे वालेया वेखदा आयी वे मेरा लौंग गवाचा निगाह मारदा आयी वे मेरा लौंग गवाचा(वाचा वाचा) ओ ओ ओ ओ ओ ओ इश्क़ ने मेरे यह कैसा काम कर दिया मेरा आशिक़ों में ऊँचा नाम कर दिया ओ ओ ओ ओ ओ ओ ओ इश्क़ ने मेरे यह कैसा काम कर दिया मेरा आशिक़ों में ऊँचा नाम कर दिया लुट गया वह जिसको भी हंस के सलाम कर दिया देखो मेरी अदा भी आज क्या कर गयी देखो, मेरी अदा भी आज क्या कर गयी यहाँ जितने भी दिल हैं, तबाह कर गयी मेरी अदा भी आज क्या कर गयी पीछे पीछे औंदा मेरी चाल वे न आयी पीछे पीछे औंदा मेरी चाल वे ना आयी चीरे वालेया वेखदा आयी वे मेरा लौंग गवाचा (वाचा वाचा) निगाह मारदा आयी वे मेरा लौंग गवाचा(वाचा वाचा) पछताये अंखियों को तुझसे जोड़ के आँख मिली चला गया मुझको छोड़ के इस दिल ने धोखा दे दिया अरे हाँ, हर पल अपने ही इंतज़ार का भोले भाले तूने मेरे दिल को प्यार का रोग यह अनोखा दे दिया वो हुस्न से यहाँ करूँ मैं छेडखानिया लगती है सितम क्यों मेरी मेहरबानियाँ हर जुबां पर अब तक अभी एहि हैं कहानियां देखो मेरी अदा भी आज क्या कर गयी देखो, मेरी अदा भी आज क्या कर गयी यहाँ जितने भी दिल हैं, तबाह कर गयी मेरी अदा भी आज क्या कर गयी तेरे पीछे पीछे मेरा सबर खो गया जाने कब कैसे तेरा असर हो गया तेरे सौ सौ जादू चल गए अरे हाँ, तुहि जाने कैसे मैं तोह तेरी हो गयी तेरे रास्तों में मेरी नींद खो गयी तेरे वांदे मुझको छल गए हो पल दो पलकों में, तेरा मेहमान हो गया जो भी था तेरा, मुझपे कुर्बान हो गया छैन खो गया, दिल का भी तोह नुसकान हो गया देखो मेरी अदा भी आज क्या कर गयी देखो, मेरी अदा भी आज क्या कर गयी यहाँ जितने भी दिल हैं, तबाह कर गयी मेरी अदा भी आज क्या कर गयी पीछे पीछे औंदा मेरी चाल वे ना आयी पीछे पीछे औंदा मेरी चाल वे ना आयी पीछे पीछे औंदा मेरी चाल वे ना आयी चीरे वालेया वेखदा आयी वे मेरा लौंग गवाचा वाचा वाचा वाचा वाचा वाचा वाचा