Ye Din To Aata Hai

Ye Din To Aata Hai

Rahul Dev Burman

Альбом: Mahaan
Длительность: 4:20
Год: 1983
Скачать MP3

Текст песни

ये दिन तो आता है एक दिन जवानी में
आँखें मिले तो लगे आग पानी में
दिल को तो खोना है, खोना है, खो जाए
आगे जो होना है, होना है, हो जाए

अरे, ये दिन तो आता है एक दिन जवानी में
आँखें मिले तो लगे आग पानी में
दिल को तो खोना है, खोना है, खो जाए
आगे जो होना है, होना है, हो जाए
Yeah, ये दिन तो आता है एक दिन जवानी में

हो, जब कोई दिल में समाता है
क्या आग दिल में लगाता है?
सोई मोहब्बत जगाता है
रातों की नींदें उड़ाता है

यादों में, ख़्वाबों में चोरी से आ जाए
आए तो प्यासा दिल दीवाना हो जाए
अरे, ये दिन तो आता है एक दिन जवानी में
आँखें मिले तो लगे आग पानी में

हम हो के दीवाने आए हैं (आए हैं)
दिल की ये सौग़ात लाए हैं (लाए हैं)
साँसों पे तेरे ही साए हैं (साए हैं)
सपने तेरे दिल पे छाए हैं

कोई भी जाने ना, कैसे दिल आ जाए
आ जाए दिल में जो वो दिल से ना जाए

अरे, ये दिन तो आता है एक दिन जवानी में
आँखें मिले तो लगे आग पानी में
दिल को तो खोना है, खोना है, खो जाए
आगे जो होना है, होना है, हो जाए

ये दिन तो आता है...