Kitna Bechain Hoke

Kitna Bechain Hoke

Rahul Jain

Длительность: 3:37
Год: 2023
Скачать MP3

Текст песни

के कितनी मोब्बत है तुमसे
ज़रा पास आके तो देखो
क्या आग है धड़कनो मे
गले से लगा के तो देखो

बताई ना जाए ज़ुबान से यह हालत
मेरी जिस्मो जान को तुमहरि है चाहत
कितना कितनी बेचैन हो के
तुम से मिला
कितना बेचैन हो के
तुम से मिला
तुमको क्या थी खबर
था थी मैं कितना अकेला (कितनी अकेली)
आआ आ आआ आ
कितना अकेला
आआ आ आआ आ
जो है दरमियाँ एक परदा
इसे जानेमन अब हटा दे
यही फ़ासले कह रहे हैं
चलो दूरियों को मिटा दे
ना-कोई तमन्ना है, ना कोई हसरत
मुझे तो सनम है तुम्हारी ज़रूरत
कितना(कितनी) बेचैन हो के
तुम से मिला
कितना कितनी बेचैन हो के
तुम से मिला
तुमको क्या थी खबर
था मैं कितना अकेला
आआ आ आआ आ