Chale Jaana Phir (Humko Tere Bina)
Denny
3:29चाहे ये जमाना बदल भी जाए आ जाए यहां दौर कोई दिल में हमेशा तुम ही रहोगे ना आएगा और कोई हम बस तेरे हैं जब तक जियेंगे तेरे ही रहेंगे हम ये कह रहे हैं हम तो तेरे हैं तेरे ही रहेंगे रास्ता एक हो तेरा मेरा यहाँ मांगता हूं मैं और कुछ भी कहां तू मुझे जो मिले दर्द मेरे हंसेंगे काश मुझको तू भी यूं ही चाहता हार जाऊं कहीं तो जुनून तू बने जिंदगी भर का मेरे सुकून तू बने अब मेरी शामें मेरे सवेरे होंगे ना तेरे बगैर कोई दिल में हमेशा तुम ही रहोगे ना आएगा और कोई हम बस तेरे हैं जब तक जियेंगे तेरे ही रहेंगे हम ये कह रहे हैं हम तो तेरे हैं तेरे ही रहेंगे ओ ओ ओ रा रे रे रा रा रा ओ ओ ओ रा रे रा रे रा रे