Mere Dil Mein Aaj Kya Hai - Unplugged

Mere Dil Mein Aaj Kya Hai - Unplugged

Raj Kewalramani

Длительность: 4:13
Год: 2023
Скачать MP3

Текст песни

मेरे दिल में आज क्या है
तू कहे तो मैं बता दूँ
मेरे दिल में आज क्या है
तू कहे तो मैं बता दूँ
तेरी ज़ुल्फ़ फिर सवारूँ
तेरी माँग फिर सजा दूँ
मेरे दिल में आज क्या है
तू कहे तो मैं बता दूँ

मुझे देवता बनाकर तेरी चाहतों ने पूजा
मुझे देवता बनाकर तेरी चाहतों ने पूजा
मेरा प्यार केह रहा है
मैं तुझे खुदा बना दूँ
मेरा प्यार केह रहा है
मैं तुझे खुदा बना दूँ
मेरे दिल में आज क्या है
तू कहे तो मैं बता दूँ

कोई ढूँढ्ने भी आए तो हमें ना ढूँढ़ पाए
कोई ढूँढ्ने भी आए तो हमें ना ढूँढ़ पाए
तू मुझे कहीं छुपा दे
मैं तुझे कहीं छुपा दूँ
तू मुझे कहीं छुपा दे
मैं तुझे कहीं छुपा दूँ
मेरे दिल में आज क्या है
तू कहे तो मैं बता दूँ

मेरे बाज़ुओं मे आकर तेरा दर्द चैन पाए
मेरे बाज़ुओं मे आकर तेरा दर्द चैन पाए
तेरे केसुओं मे छुपकर
मैं जहाँ के ग़म भुला दूँ
तेरे केसुओं मे छुपकर
मैं जहाँ के ग़म भुला दूँ
तेरी ज़ुल्फ़ फिर सवारूँ
तेरी माँग फिर सजा दूँ
मेरे दिल में आज क्या है
तू कहे तो मैं बता दूँ