Ek Rasta Hai Zindagi

Ek Rasta Hai Zindagi

Rajiv Goel

Длительность: 4:08
Год: 2023
Скачать MP3

Текст песни

इक रास्ता है ज़िंदगी
जो थम गये तो कुछ नहीं
इक रास्ता हैं ज़िंदगी
जो थम गये तो कुछ नहीं
यह कदम किसी मुकाम पे
जो जम गये तो कुछ नहीं
इक रास्ता है ज़िंदगी
जो थम गये तो कुछ नहीं

ओ जाते रही ओ बाँके रही
मेरी बाहों को इन राहो को
तू छोड़ के ना
जा तू वापस आ जा

वो हुस्न के जलवे
हों या इश्क की आवाजे
आज़ाद परिंदों की
रुकती नहीं परवाजे
जाते हुये कदमों से
आते हुये कदमों से
भारी रहेगी रहगुजर जो
हम गये तोह कुछ नहीं
इक रास्ता हैं ज़िंदगी
जो थम गये तो कुछ नहीं
यह कदम किसी मुकाम
पे जो जम गये तो कुछ नहीं

ऐसा गजब नहीं धना
पिया मत जाना बिदेसवा रे
ऐसा गजब नहीं धना
पिया मत जाना बिदेसवा रे
ओ हमका भी संग लिए जाना
पिया जब जाना बिदेसवा रे
हो जाते हुये रही के
साये से सिमटना क्या
इक पल के मुसाफिर के
दमन से लिपटना क्या
जाते हुये कदमों से
आते हुये कदमों से
भारी रहेगी रहगुजर जो
हम गये तो कुछ नहीं
इक रास्ता हैं ज़िंदगी
जो थम गये तो कुछ नहीं
यह कदम किसी मुकाम पे
जो जम गये तोह कुछ नहीं
इक रास्ता हैं ज़िंदगी
जो थम गये तो कुछ नहीं