Jis Ghar Me Khatu Wale Ki

Jis Ghar Me Khatu Wale Ki

Raju Mehra

Альбом: Kanha Na Bhulana
Длительность: 6:55
Год: 2021
Скачать MP3

Текст песни

जिस के घर में खाटू वाले की तस्वीर लगाई जाती है
जिस के घर में खाटू वाले की तस्वीर लगाई जाती है
जिस घर में नीले वाले की नित जोत जगाई जाती है
जिस घर का छोटा बच्चा भी श्री श्याम की माला जपता है
वहा श्याम का पेहरा रहता है
वहा श्याम का पेहरा रहता है
जिस के घर में खाटू वाले की तस्वीर लगाई जाती है
जिस के घर में खाटू वाले की तस्वीर लगाई जाती है
जिस घर में नीले वाले की नित जोत जगाई जाती है
पता लगा लो उस घर की कहानीजान के होगी सब को हैरानी
पता लगा लो उस घर की कहानीजान के होगी सब को हैरानी
उस घर के सरे दुखडो को श्याम हमेशा सहता है
वहा श्याम का पेहरा रहता है
वहा श्याम का पेहरा रहता है
जिस के घर में खाटू वाले की तस्वीर लगाई जाती है
करे हिफाजत ये पुरे घर कीइसके होते क्या बात है डर की
करे हिफाजत ये पुरे घर कीइसके होते क्या बात है डर की
जब सारा घर सो जाता है मेरा श्याम जागता रहता है
वहा श्याम का पेहरा रहता है
वहा श्याम का पेहरा रहता है
जिस के घर में खाटू वाले की तस्वीर लगाई जाती है
जिस घर में नीले वाले की नित जोत जगाई जाती है
खूब सम्बाले सदा निभाएछोड़ के घर वो कही न जाये
खूब सम्बाले सदा निभाएछोड़ के घर वो कही न जाये
कहे पवन गुण गान श्याम का यहाँ चलता रहता है
वहा श्याम का पेहरा रहता है
वहा श्याम का पेहरा रहता है
जिस के घर में खाटू वाले की तस्वीर लगाई जाती है
जिस घर का छोटा बच्चा भी श्री श्याम की माला जपता है
वहा श्याम का पेहरा रहता है