Adhura Pyar Hai

Adhura Pyar Hai

Raksha Srivastava

Длительность: 4:19
Год: 2022
Скачать MP3

Текст песни

वो कोई और नहीं, मेरा अधूरा प्यार है
जिस की याद में दिल बेक़रार है
इन नज़रों को जिस का इंतज़ार है

जिस की याद में दिल, हाय, बेक़रार है
इन नज़रों को जिस का इंतज़ार है
वो कोई और नहीं, मेरा अधूरा प्यार है
अधूरा प्यार है, अधूरा प्यार है

जिस की याद में दिल, हाय, बेक़रार है
इन नज़रों को जिस का इंतज़ार है
वो कोई और नहीं, मेरा अधूरा प्यार है
अधूरा प्यार है, अधूरा प्यार है

वो बारिश की बूँदें, उन बूँदों की प्यास है
तेरी ख़ुशबू में रहना अब जीने का एहसास है
तू रहे चाहे भी दूर, धड़कनों में साथ है

वो कोई और नहीं, मेरा अधूरा प्यार है
अधूरा प्यार है, अधूरा प्यार है

तेरे इश्क़ में दिया हुआ वो पहला ख़त छुपाते हैं
छुप-छुप के पढ़ते हैं और पढ़ के शरमाते हैं
कोई देख ना ले, इन बातों से घबराते हैं

वो कोई और नहीं, मेरा अधूरा प्यार है
अधूरा प्यार है, हाँ, अधूरा प्यार है