Galliyan
Ankit Tiwari
साँसों का चलना थम सा गया, जीते—जी मैं मर ही गया मैंने तो अपना माना तुझे, तूने पराया कर ही दिया रोए ना थे नैना मेरे रोए ना थे नैना मेरे, आख़िर तूने रुला ही दिया साँसों का चलना थम सा गया, जीते—जी मैं मर ही गया मैंने तो अपना माना तुझे, तूने पराया कर ही दिया मुझको मेरे हाल में रहने दे (रहने दे) हो, दर्द दिया है तूने सहने दे (सहने दे) कभी हार ना थी मानी (मानी) आज हार की है कहानी (कहानी) सब तेरी मेहरबानी हो, मुझको मेरे हाल में रहने दे हो, दर्द दिया है तूने सहने दे ग़लती भी तो ख़ुद की ही थी, तुझको जो इतना प्यार किया मैंने तो अपना माना तुझे, तूने पराया कर ही दिया रोए ना थे नैना मेरे रोए ना थे नैना मेरे, आख़िर तूने रुला ही दिया साँसों का चलना थम सा गया, जीते—जी मैं मर ही गया कभी टूटे जो दिल तेरा, पता चले (पता चले) कैसे गुज़रे शाम—ओ—सवेरा, पता चले (पता चले) मेरे जैसा ही हाल हो तेरा (तेरा) तुझे घेरे यादों का घेरा (घेरा) जीवन में तेरे हो अँधेरा हो, कभी टूटे जो दिल तेरा, पता चले कैसे गुज़रे शाम—ओ—सवेरा, पता चले ग़लती भी तो ख़ुद की ही थी, तुझको जो इतना प्यार किया मैंने तो अपना माना तुझे, तूने पराया कर ही दिया रोए ना थे नैना मेरे रोए ना थे नैना मेरे, आख़िर तूने रुला ही दिया साँसों का चलना थम सा गया, जीते—जी मैं मर ही गया