Apna Time Aayega

Apna Time Aayega

Ranveer Singh

Длительность: 2:21
Год: 2019
Скачать MP3

Текст песни

कौन बोला मुझसे ना हो पाएगा

कौन बोला कौन बोला
अपना टाइम आएगा
उठ जा अपनी राख से
तू उठ जा अब तलाश में
परवाज़ देख परवाने की
आसमा भी सर उठाएगा
आएगा अपना टाइम आएगा
मेरे जैसा शाणा लाला तुझे ना मिल पाएगा
ये शब्दों का ज्वाला मेरी बेड़ियाँ पिघलाएगा
जितना तूने बोया है तू उतना ही तो खाएगा
ऐसा मेरा ख़्वाब है जो डर को भी सताएगा
ज़िंदा मेरा ख़्वाब अब कैसे तू दफानाएगा
अब हौसले से जीने दे
अब खौफ नहीं है सीने में
हर रास्ते को चीरेंगे
हम कामयाबी छीनेंगे
सब कुछ मिला पसीने से
मतलब बना अब जीने में
क्यूँ
क्यूंकि अपना टाइम आएगा
तू नंगा ही तो आया है क्या घंटा लेकर जाएगा
अपना टाइम आएगा
अपना टाइम आएगा
अपना टाइम आएगा
तू नंगा ही तो आया है क्या घंटा लेकर जाएगा
अपना टाइम आएगा
अपना टाइम आएगा
अपना टाइम आएगा
तू नंगा ही तो आया है क्या घंटा लेकर जाएगा
किसी का हाथ नहीं था सर पर
यहाँ पर आया खुदकी मेहनत से मैं
जितनी ताकत किस्मत में नी
उतनी रहमत में है
फिर भी लड़का सहमत नी है
क्यूंकि हैरत नी है
ज़रूरत यहाँ मर्ज़ी की और जुर्रत की है
ताकत की है आफत की हिमाक़त की इबादत की
अदालत ये है चाहत की मोहब्बत की
अमानत की जीतने की अब आदत की
ये शोहरत की अब लालच नी है
तेरे भाई जैसा कोई हार्ड ईच नी है
हार्ड हार्ड हार्ड
इस हरकत ने ही बरकत दी है
क्यूँ
क्यूंकि अपना टाइम आएगा
तू नंगा ही तो आया है क्या घंटा लेकर जाएगा
अपना टाइम आएगा
अपना टाइम आएगा
अपना टाइम आएगा
तू नंगा ही तो आया है क्या घंटा लेकर जाएगा
अपना टाइम आएगा
अपना टाइम आएगा
अपना टाइम आएगा
तू नंगा ही तो आया है क्या घंटा लेकर जाएगा
कल नंगा ही तो आया था
क्या तू घंटा लेकर जाएगा
अपना टाइम आएगा
अपना टाइम आएगा
अपना टाइम आएगाना
तू नंगा ही तो जाएगाना