Ud Jayega Hans Akela (Reprise)

Ud Jayega Hans Akela (Reprise)

Ravi Ra & Britto Khangchian

Длительность: 4:42
Год: 2024
Скачать MP3

Текст песни

सींचेगा कौन, हम जो मुरझाएँ?
थामेगा कौन, हम जो गिर जाएँ?

उड़ जाएगा, ना आएगा हंस अकेला
उड़ जाएगा, ना आएगा हंस अकेला

गुरु की करनी, गुरु भरेगा
चेले की करनी, चेला अकेला
Mmm, हम छोड़ के जग का झमेला अकेला

उड़ जाएगा, ना आएगा हंस अकेला
हंस अकेला

रुक जा ज़रा, कैसे समझाएँ?
तू जो कहे, वैसे बन जाएँ

सबर की उँगली थाम ले
सफ़र पे ना जा, मुसाफ़िर
समझे नहीं हैं जो कभी
जो ना सुना है बता फिर

तू तेरे रस्ते, मैं मेरे रस्ते
रोना है फिर क्यूँ, चल हँसते-हँसते
उड़ जाएगा, ना आएगा

उड़ जाएगा हंस अकेला
ना आएगा (हंस अकेला) हंस अकेला
(उड़ जाएगा, उड़ जाएगा)

(अकेला, अकेला, अकेला)
(उड़ जाएगा)

हंस अकेला
हंस अकेला
हंस अकेला