Jinhe Yad Nahi Karte Sapno Mai Kyo Aate Hai

Jinhe Yad Nahi Karte Sapno Mai Kyo Aate Hai

Rd Awara

Длительность: 5:58
Год: 2024
Скачать MP3

Текст песни

हो जिन्हे याद नहीं करते, सपनों में क्यों आते हैं
जिन्हे याद नहीं करते
हो जिन्हे याद नहीं करते, सपनों में क्यों आते हैं
वो दूर सदा रहते
वो दूर सदा रहते
जिनको हम चाहते हैं

वो चांद सा चेहरा था, ली चुंदरी ज़ुल्फों की
वो चांद सा चेहरा था, ली चुंदरी ज़ुल्फों की
वैसा ही हसीन चेहरा
वो वैसा ही हसीन चेहरा
हर मोड़ पर पाते हैं

और कहना है
शबनम की अदाओं का आलम ही निराला है
शबनम की अदाओं का आलम ही निराला है
जब सामने आते हैं
ओ जब सामने आते हैं
हमसे शर्माते हैं

जिन्हे याद नहीं करते, सपनों में क्यों आते हैं?
वो दूर सदा रहते
जिनको हम चाहते हैं

जब माँगा प्यार ज़रा, इठला के यूँ बोले
जब माँगा प्यार ज़रा, इठला कर यूँ बोले
तुम जैसे गरीबों को
ओ तुम जैसे गरीबों को हरदम ठुकराते हैं

वो इतने अजनबी हैं, समझे न इशारों को
वो इतने अजनबी हैं, समझे न इशारों को
दुनिया की नज़रों से
ओ दुनिया की नज़रों से
दामन को बचाते हैं

जिन्हे याद नहीं करते, सपनों में क्यों आते हैं?
ओ जिन्हे याद नहीं करते, सपनों में क्यों आते हैं?
वो दूर सदा रहते
वो दूर सदा रहते
जिनको हम चाहते हैं
वो दूर सदा रहते
जिनको हम चाहते हैं
जिन्हे याद नहीं करते, सपनों में क्यों आते हैं?