Lambi Judaai
Reshma
6:29बिछड़े अभी तो हम बस कल परसों जीऊँगी मैं कैसे इस हाल में बरसों मौत न आयी तेरी याद क्यों आयी हाय लम्बी जुदाई चार दिनों का प्यार हो रब्बा बड़ी लम्बी जुदाई लम्बी जुदाई होंठों पे आये मेरी जान दुहाई हाय लम्बी जुदाई चार दिनों का प्यार हो रब्बा बड़ी लम्बी जुदाई लम्बी जुदाई एक तो सजन मेरे पास नहीं रे दूजे मिलन दी कोई आस नहीं रे दूजे मिलन दी कोई आस नहीं रे उसपे ये सावन आया उसपे ये सावन आया आग लगाने है लम्बी जुदाई चार दिनों का प्यार हो रब्बा बड़ी लम्बी जुदाई लम्बी जुदाई टूटे ज़माने तेरे हाथ निगोड़े हाथ निगोड़े जिनसे दिलों के तूने शीशे तोड़े शीशे तोड़े हिजरी की ऊंची हिजरी की ऊंची दीवार बनायी हाय लम्बी जुदाई चार दिनों का प्यार हो रब्बा बड़ी लम्बी जुदाई लम्बी जुदाई बाग उजड़ गए बाग उजड़ गए खिलने से पहले पंछी बिछड़ गए मिलने से पहले पंछी बिछड़ गए मिलने से पहले कोयल की कुक कोयल की कुक ने हुक उठायी हाय लम्बी जुदाई चार दिनों का प्यार हो रब्बा बड़ी लम्बी जुदाई लम्बी जुदाई होंठों पे आये मेरी जान दुहाई हाय लम्बी जुदाई चार दिनों का प्यार हो रब्बा बड़ी लम्बी जुदाई लम्बी जुदाई