Rang Tune Prem Ka-Lofi

Rang Tune Prem Ka-Lofi

Ritesh Manocha, Sanjay Pareek, Shivani Raghav

Длительность: 4:53
Год: 2023
Скачать MP3

Текст песни

रंग तूने प्रेम का जो मुझपे चढ़ाया है
सच कहु जीने का मजा ही अब आया है
जिन्दगी में जीने का मजा ही अब आया है
कोई कहे कुछ भी ना मुझको फिकर है
लोक लाज का भी मुझे अब तो ना डर है
लोक लाज का भी मुझे अब तो ना डर है
सिर पे जो हाथ तूने अपना फिराया है
सच कहु जीने का मजा ही अब आया है
जिन्दगी में जीने का मजा ही अब आया है

मेरे जैसे श्याम तेरे दीवाने हजार है
मुझमे क्या ख़ास देखा लुटाया जो प्यारा है
मुझमे क्या ख़ास देखा लुटाया जो प्यारा है
हर एक साँस ने भी यही गुनगुनाया है
सच कहु जीने का मजा ही अब आया है
जिन्दगी में जीने का मजा ही अब आया है
श्याम तेरे प्रेमियों का ऐसा परिवार है
रिश्ता नहीं है फिर भी प्रेम बेशुमार है
रिश्ता नहीं है फिर भी प्रेम बेशुमार है
रिश्ता नहीं है फिर भी प्रेम बेशुमार है
तबसे हां मे भी तूने अपना बनाया है
सच कहु जीने का मजा ही अब आया है
जिन्दगी में जीने का मजा ही अब आया है

आपके ही नाम से ही मेरी पहचान है
भजनो से मोहित करू दिया मुझे काम है
सोच के ही श्याम मेरा दिल भर आया है
सच कहु जीने का मजा ही अब आया है
जिन्दगी में जीने का मजा ही अब आया है