Pardesiya (From "Param Sundari")
Sachin-Jigar
3:52Ritik Patil, Sachin-Jigar, Altamash Faridi, Varun Jain, And Shadab Faridi
तेरे वास्ते फलक से मैं चाँद लाउँगा सोलह सत्रह सितारे संग बाँध लाउँगा तेरे वास्ते फलक से मैं चाँद लाउँगा सोलह सत्रह सितारे संग बाँध लाउँगा चाँद तारों से कहो अभी ठहरें ज़रा चाँद तारों से कहो की अभी ठहरें ज़रा पहले इश्क़ लड़ा लूँ उसके बाद लाउँगा पहले इश्क़ लड़ा लूँ उसके बाद लाउँगा(लाउँगा उँगा गा ) तेरे वास्ते फलक से मैं चाँद लाउँगा सोलह सत्रह सितारे संग बाँध लाउँगा होओ देखा जाए तो वैसे हा अपने तो सारे पैसे हा रहके ज़मीन पे ही वसूल हैं चेहरा है तेरा चंदा हा नैना तेरे सितारे अंबर तक जाना ही फ़िज़ूल है अंबर तक जाना ही फ़िज़ूल है इसके बाद भी अगर तुझे चैन ना मिले पूरी करके मैं तेरी ये मुराद आउँगा(उँगा उँगा गा) तेरे वास्ते फलक से मैं चाँद लाउँगा सोलह सत्रा सितारे संग बाँध लाउँगा(बाँध लाउँगा) तेरे वास्ते फलक से मैं चाँद लाउँगा सोलह सत्रा सितारे संग बाँध लाउँगा जनाब-ए-अली जनाब-ए-अली हम से मोहब्बत है जनाब-ए-अली जनाब-ए-अली जनाब-ए-अली तो इक हिदायत है जनाब-ए-अली होओ हम हैं ज़रा हट के जनाब-ए-अली रहना ज़रा बच के हम्म हम्म हम हैं ज़रा हट के जनाब-ए-अली रहना ज़रा बच के हम्म हम्म