To Chalun
Roop Kumar Rathod
7:39बदल गई है ये दुनिया बदल गया है ज़माना बदल गई है ये दुनिया बदल गया है ज़माना अब दुश्मन बन गया हे अब दुश्मन बन गया है मेरा दोस्त वो पुराना बदल गई है ये दुनिया बदल गया है ज़माना बड़े छोटे छोटे सपने हमारे बड़े प्यार से हो रहे थे गुज़ारे बड़ा ख़ूबसूरत था मिट्टी का घर ख़ुदा जाने किसने लगा दी नज़र ख़ुदा जाने किसने लगा दी नज़र बरबाद हो चुका है बरबाद हो चुका है वो घर वो दर ठिकाना बदल गई है ये दुनिया बदल गया है ज़माना दुआ हैं उससे ना कभी गम मिले जहां जाए खुशियों का मौसम मिले कभी ना वो तन्हा अकेला रहे सफ़र में बहारों का मेला रहे सफ़र में बहारो का मेला रहे है उसके दम से मेरी है उसके दम से मेरी सांसों का आना जाना बदल गई है ये दुनिया बदल गया है ज़माना अब दुश्मन बन गया हे अब दुश्मन बन गया है मेरा दोस्त वो पुराना बदल गई है ये दुनिया बदल गया है जमाना ज़रा पूछ ले मेरे जज़्बात से मैं मजबूर था अपने हालात से तेरी दोस्ती का मुझे वास्ता मेरे सामने था यही रास्ता मेरे सामने था यही रास्ता बरबादियों ने लेखा बरबादियों ने लेखा जुल्मो का ये फसाना बदल गई है ये दुनिया बदल गया है ज़माना अब दुश्मन बन गया है अब दुश्मन बन गया है मेरा दोस्त वो पुराना बदल गई है ये दुनिया बदल गया है जमाना बदल गई है ये दुनिया बदल गया है जमाना