Badal Gayi Hai Yeh Duniya

Badal Gayi Hai Yeh Duniya

Roop Kumar Rathod

Длительность: 7:16
Год: 1995
Скачать MP3

Текст песни

बदल गई है ये दुनिया
बदल गया है ज़माना
बदल गई है ये दुनिया
बदल गया है ज़माना
अब दुश्मन बन गया हे
अब दुश्मन बन गया है
मेरा दोस्त वो पुराना
बदल गई है ये दुनिया
बदल गया है ज़माना

बड़े छोटे छोटे सपने हमारे
बड़े प्यार से हो रहे थे गुज़ारे
बड़ा ख़ूबसूरत था मिट्टी का घर
ख़ुदा जाने किसने लगा दी नज़र
ख़ुदा जाने किसने लगा दी नज़र
बरबाद हो चुका है
बरबाद हो चुका है
वो घर वो दर ठिकाना
बदल गई है ये दुनिया
बदल गया है ज़माना

दुआ हैं उससे ना कभी गम मिले
जहां जाए खुशियों का मौसम मिले
कभी ना वो तन्हा अकेला रहे
सफ़र में बहारों का मेला रहे
सफ़र में बहारो का मेला रहे
है उसके दम से मेरी
है उसके दम से मेरी
सांसों का आना जाना
बदल गई है ये दुनिया
बदल गया है ज़माना
अब दुश्मन बन गया हे
अब दुश्मन बन गया है
मेरा दोस्त वो पुराना
बदल गई है ये दुनिया
बदल गया है जमाना

ज़रा पूछ ले मेरे जज़्बात से
मैं मजबूर था अपने हालात से
तेरी दोस्ती का मुझे वास्ता
मेरे सामने था यही रास्ता
मेरे सामने था यही रास्ता
बरबादियों ने लेखा
बरबादियों ने लेखा
जुल्मो का ये फसाना
बदल गई है ये दुनिया
बदल गया है ज़माना
अब दुश्मन बन गया है
अब दुश्मन बन गया है
मेरा दोस्त वो पुराना
बदल गई है ये दुनिया
बदल गया है जमाना
बदल गई है ये दुनिया
बदल गया है जमाना