Aadhi Si Raat

Aadhi Si Raat

Rp Singh

Альбом: Aadhi Si Raat
Длительность: 3:12
Год: 2023
Скачать MP3

Текст песни

आधी सी रात मेरी आधी सी रात मेरी

चढ़ती उमर, लागे कहानियाँ के पार
जगह जगह मेरे हुस्न की जानकारी बटगी
थोड़ा लगे डर, थोड़ा जी रह्या करे
के होगा कोई bad दुर्घटना जे घटगी
आधी सी रात मेरी नींद उचटगी
आधी सी रात मेरी नींद उचटगी
हां हेलि में बढ़ गए चोर
उयी माँ मैं मर्गी
चाल्या ना कुछ भी जोर
उयी माँ मैं मर्गी
आधी सी रात मेरी नींद

मेरी तन्ने, तेरी मन्ने
कटी नींद करी गुम
थारी हेलि आगे गाड़ी लाके करू बूम बूम
चेली बैठ जा कम ऑन छोरा 90's का बर्न
जब्बे पाछले शीशे पे लिखवाया सिर्फ तुम
तेरे ढुंग्या पे बाल, मेरे शोल्डर पे
छोरा age में भी तेरे ते ओल्डर से
जे तू आजा मेरे पास, देउ लट्टू तेरा चास
नारे बल्ब चढ़ाए मन्ने होल्डर पे
हां चीज बम तू भी कटी मेरी भी ना फीस कम
पीस कम, शयानी मेरे जैसे उग्गे बीज कम
पीस कम, पर बेबी मेरे में तमीज कम
आंधी है के पागल दिखता नहीं सिस्टम

हेलि में बढ़ गए चोर
उयी माँ मैं मर्गी
चाल्या ना कुछ भी जोर
उयी माँ मैं मर्गी
आधी सी रात मेरी नींद

हो जिम आले माने रिबन कटान बुलावे
जोसी जिम के म्हा जाके तू पट्टां ने फुलावे
पूरा फोकस फिगर पे, ना कदे गैप मारे
मेरा रैप बजते ही तू भी ज्यादा रिप मारे
जैसे तितली उड़े से म्हारे खेत में
वैसे तितली उड़े से तेरे पेट में
नर्वसनेस तेरी सारी ड्यूंगा मेट में
चढ़ा दूं तेरे सिर पे प्यार का प्रेत में
Age कच्ची, टूट ज्या ना हुस्न तिजोरी
आख्या ने मिलांदे होजा दिलां की से चोरी
तु हटके से, मटक के से तेरी पोरी पोरी
बिना जिम करा आजा बर्न कैलोरी

हेलि में बढ़ गए चोर
उयी माँ मैं मर्गी
चाल्या ना कुछ भी जोर
उयी माँ मैं मर्गी
आधी सी रात मेरी नींद

चढ़ती उमर, लगे कहानियाँ के पार
जगह जगह मेरे हुस्न की जानकारी बटगी
थोड़ा लागे डर, थोड़ा जी रह्या करे
के होगा कोई bad दुर्घटना जे घटगी