Tune Mera Doodh Piya Hai

Tune Mera Doodh Piya Hai

S. Janaki | Mohd. Aziz

Альбом: Aakhri Raasta
Длительность: 6:12
Год: 1986
Скачать MP3

Текст песни

तूने मेरा दूध पिया
तू बिल्कुल मेरे जैसा
तूने मेरा दूध पिया
तू बिल्कुल मेरे जैसा
तूने मेरा दूध पिया
तू बिल्कुल मेरे जैसा

तुझ में है खून मेरा
तुझ में है खून मेरा
तू बिल्कुल मेरे जैसा

तूने मेरा दूध पिया
तू बिल्कुल मेरे जैसा
तूने मेरा दूध पिया
तू बिल्कुल मेरे जैसा

तुझ में है खून
तू बिल्कुल मेरे जैसा

तूने मेरा दूध पिया
तू बिल्कुल मेरे जैसा

मा के लाद के तू है
बाप के प्यार की तू है
हम दोनो का ध्यान तू रखना
अपने घर की शान तू रखना
तू बेटे का फ़र्ज़ निभाना
मा के दूध का क़र्ज़ चुकाना
तुझे मैने जानम दिया हे
तुझे मैने जानम दिया हे
तू बिल्कुल मेरे जैसा हे

तेरा दूध ऐसा है
मेरा खून ऐसा हे
तेरा दूध ऐसा है
मेरा खून ऐसा हे
ना यह तेरे जैसा है
यह मेरे जैसा है है

अपने बचपन का यह जमाना
याद तू रखना भूल ना जाना
मेरे बुढ़ापे का तू सहारा
उम्मेडों का तू
मेरे सारे काम तू
उँचा मेरा नाम तू
तुझे मेरा नाम मिला
तुझे मेरा नाम मिला
तू बिल्कुल मेरे जैसा

तूने मेरा दूध पिया
तू बिल्कुल मेरे जैसा

तुझ में है खून
तू बिल्कुल मेरे जैसा

तूने मेरा दूध पिया
तू बिल्कुल मेरे जैसा

परियों की होगी वो
जिस से करूँगा मैं तेरी शादी
डॉली बहू का लौंगा मैं
के नचून गौँगा
तुझे बना के दर्पण
मैने देखा था यह
मेरा सपना टूट गया है
मेरा आस्स है तू जिए हज़ारों साल
तू जिए हज़ारों साल
परवाह तू कैसा है है
तू जिए हज़ारों साल
परवाह तू कैसा है