Bhole Teri Masti Chadhi Hai
Ravi Raj
2:24My love मेरी प्रियतमा मैं ही मेरी प्रियतमा कल तक था मैं कलियो की धूल तूने किया आसमान अहसान का तेरे ये हैं कमाल के हो गया आज मैं बेमिसाल पत्थर था मैं तेरे प्यार ने पत्थर में डाली हैं जान दामन मेरा आचल तेरा ऐसे बँधे तकदीर से खुलते नहीं सातो जानम अब ये किसी तबदिर से अब कौन हमको करेगा जुड़ा के प्यार हैं आप अपना खुदा चाहत तो बस जीना जाने मारना क्या हैं ये क्या जाने तू गम का कर मेरी जान अहसान का तेरे ये कमाल के हो गया आज मैं बेमिसाल पत्थर था मैं तेरे प्यार ने पत्थर में डाली हैं जान हा हा हा हा हा हा हा हा ल ल ला ला ल ल ला ला ला हा हम्म्म हा हा मेरे लिए मुख पे कभी उलझे से बाल बिखरे नही वरना इस आँधियरे में खो जौंगा फिर मैं कही आसू की एक बूँद तेरी कसम मुझको ना होगी समुंदर से कम उसकी लहरो में फिर जानम डूबेगा ये सारा आलम मैं भी बचूँगा कहा अहसान का तेरे ये कमाल के हो गया आज मैं बेमिसाल पत्थर था मैं तेरे प्यार ने पत्थर में डाली है जान My love मेरी प्रियतमा मैं ही मेरी प्रियतमा पत्थर था मैं तेरे प्यार ने पत्थर में डाली है जान