Muskurana Tera

Muskurana Tera

Saaj Bhatt

Альбом: Muskurana Tera
Длительность: 3:27
Год: 2022
Скачать MP3

Текст песни

क्यूँ तेरे इश्क़ का केसरी रंग है
देख कर यूँ तुझे दिल मेरा दंग है
हुस्न देखा है पर तेरे जैसा नही
तेरे आगे तो हर रंग बेरंग है

सारी दुनिया की अब कोई क़ीमत नही
सारी दुनिया की अब कोई क़ीमत नही
सबसे महँगा है बस मुस्कुराना तेरा
मरने वाला तुझे देख कर जी उठे
देखले वो अगर मुस्कुराना तेरा

सारी दुनिया की अब कोई क़ीमत नही
सबसे महँगा है बस मुस्कुराना तेरा
मरने वाला तुझे देख कर जी उठे
देखले वो अगर मुस्कुराना तेरा
देखले वो अगर मुस्कुराना तेरा

लफ्ज़ गूंगे है सब तेरी तारीफ में
रंग कैसे भरूं तेरी तस्वीर में
हाथ उठा कर यहीं माँगता हूँ दुआ
तुझको लिखदे खुदा मेरी तक़दीर में

मेरी हसरत ये है और कुछ भी नही
मेरी हसरत ये है और कुछ भी नही
वरना मुश्क़िल तो है साथ पाना तेरा
मरने वाला तुझे देख कर जी उठे
देखले वो अगर मुस्कुराना तेरा

सारी दुनिया की अब कोई क़ीमत नही
सबसे महँगा है बस मुस्कुराना तेरा
मरने वाला तुझे देख कर जी उठे
देखले वो अगर मुस्कुराना तेरा
देखले वो अगर मुस्कुराना तेरा