Aahista Aahista (Feat. Shoaib Ibrahim)
Saaj Bhatt
3:28क्यूँ तेरे इश्क़ का केसरी रंग है देख कर यूँ तुझे दिल मेरा दंग है हुस्न देखा है पर तेरे जैसा नही तेरे आगे तो हर रंग बेरंग है सारी दुनिया की अब कोई क़ीमत नही सारी दुनिया की अब कोई क़ीमत नही सबसे महँगा है बस मुस्कुराना तेरा मरने वाला तुझे देख कर जी उठे देखले वो अगर मुस्कुराना तेरा सारी दुनिया की अब कोई क़ीमत नही सबसे महँगा है बस मुस्कुराना तेरा मरने वाला तुझे देख कर जी उठे देखले वो अगर मुस्कुराना तेरा देखले वो अगर मुस्कुराना तेरा लफ्ज़ गूंगे है सब तेरी तारीफ में रंग कैसे भरूं तेरी तस्वीर में हाथ उठा कर यहीं माँगता हूँ दुआ तुझको लिखदे खुदा मेरी तक़दीर में मेरी हसरत ये है और कुछ भी नही मेरी हसरत ये है और कुछ भी नही वरना मुश्क़िल तो है साथ पाना तेरा मरने वाला तुझे देख कर जी उठे देखले वो अगर मुस्कुराना तेरा सारी दुनिया की अब कोई क़ीमत नही सबसे महँगा है बस मुस्कुराना तेरा मरने वाला तुझे देख कर जी उठे देखले वो अगर मुस्कुराना तेरा देखले वो अगर मुस्कुराना तेरा