Aap Ki Nazron Ne Samjha - Lofi

Aap Ki Nazron Ne Samjha - Lofi

Sachin Gupta

Альбом: Sleep Lofi Hits
Длительность: 2:34
Год: 2022
Скачать MP3

Текст песни

आपकी नज़रों ने समझा
प्यार के काबिल मुझे
दिल की ऐ धड़कन ठेहर जा
मिल गयी मंजिल मुझे
आपकी नज़रों ने समझा

जी हमें मंज़ूर है
आपका ये फैसला
जी हमें मंज़ूर है
आपका ये फैसला
केह रही है हर नज़र
बन्दा परवर शुक्रिया
दो जहाकि की आज खुशियाँ
हो गयी हासिल मुझे
आपकी नज़रों ने समझा

आपकी मंज़िल हूँ मैं
मेरी मंज़िल आप हैं
आपकी मंज़िल हूँ मैं
मेरी मंज़िल आप हैं
क्यों मैं तूफाँ से डरूँ
मेरा साहिल आप हैं
कोई तूफानों से कह दे
मिल गया साहिल मुझे
आपकी नज़रों ने समझा
प्यार के काबिल मुझे
आपकी नज़रों ने समझा