Kora Kagaz Tha Yeh Man Mera - Lofi

Kora Kagaz Tha Yeh Man Mera - Lofi

Sachin Gupta

Альбом: Sleep Lofi Hits
Длительность: 3:32
Год: 2022
Скачать MP3

Текст песни

कोरा कागज़ था ये मन मेरा
लिख लिया नाम इसपे तेरा
सुना आँगन था जीवन मेरा
बस गया प्यार इसमें तेरा
तेरा तेरा ओ  तेरा तेरा तेरा
टूट ना जाये सपने मैं डरता हूँ
हर दिन सपनो में देखा करता हूँ

टूट ना जाये सपने मैं डरता हूँ
हर दिन सपनो में देखा करता हूँ
नैना कजरारे मतवारे ये इशारे
खाली दर्पण था ये मन मेरा
रच गया रूप इस में तेरा
कोरा कागज़ था ये मन मेरा
लिख लिया नाम इसपे तेरा
तेरा तेरा ओ तेरा तेरा तेरा
बागों में पूलों के खिलने से पहले
तेरे मेरे नैनो के मिलने से पहले

बागों में पूलों के खिलने से पहले
तेरे मेरे नैनो के मिलने से पहले
कहाँ की ये बातें मुलाकातें ऐसी रातें
टुटा तारा था ये मन मेरा
बन गया चाँद होके तेरा
कोरा कागज़ था ये मन मेरा
लिख लिया नाम इसपे तेरा तेरा तेरा