Tujhse Naraz Nahin Zindagi - Lofi
Sachin Gupta
3:34दिल ने कहा चुपके से प्यार हुआ चुपके से क्यों नए लग रहे हैं यह धरती गगन मैंने मैंने पूछा तो बोली यह पगली पवन प्यार हुआ चुपके से यह क्या हुआ चुपके से क्यों नए लग रहे हैं यह धरती गगन मैंने पूछा तो बोली यह पगली पवन प्यार हुआ चुपके से यह क्या हुआ चुपके से तितलियों से सुना मैंने किस्सा बाग का बाग में थी एक कली शर्मीली ुंचूई एक दिन मनचले भंवरे आ गया खिल उठी वह कली पया रूप नया पूछती थी कली यह मुझे क्या हुआ फूल हँसे प्यार हुआ चुपके से मैंने बदल से कभी यह कहानी थी सूनी पर्वतों की एक नदी मिलने सागर से चली झूमती घूमती खो गयी अपने सागर में जा के नाड़ी देखने प्यार की ऐसी जादुगरी चाँद खिला चुपके से प्यार हुआ चुपके से यह