Chambal K Dakku (Feat. Ruba Khan)
Masoom Sharma
3:48सचिन जी मेरा रिश्ता पक्का हो गया शादी की तैयारी कर रहे थे भाईचारा इकट्ठे रिश्तेदारी कर रहे थे अकेले बिना के नितगांव में घटिया जावेगा घटिया जावेगा हां तेरी हीर मैं ब्याह बनकर आना आवेगा तेरी हीर मैं ब्याह बनकर कान्ह आयावेगा होनी शहर तेल मेरी भी अगले महीने में खून से कान्हा तार दू पीतल सीने में सब कोई जावे बंद के मोड़ जो आवेगा जो आवेगा तेरा यार लेवेगा फेरे बनड़ा खील भगावेगा तेरा यार लेवेगा फेरे बनड़ा खील भगावेगा मैंने मां भी खूब मनाई रे ना माने बाबू भाई रे तेहक तेरे बदमाशों का वो लाग्या ऐसा ही रे मार आगे सोचा कि सरकारी नौकर का यार हुक्म का इक्का और वो पत्ता जोकर का वो भाजी लाने की सोचे खामखा मारिया जावेगा मारिया जावेगा तेरा यार लेवेगा फेरे बनड़ा खील भगावेगा तेरा यार लेवेगा फेरे बनड़ा खील भगावेगा मेरी चाची ताई डर री है मैं घूंट सब्र की भर री है ओ गांव के चारों कोने पैड़ पुलिस रखाई कर री से मेहर आगे प्रशासन का बोल बिना पाटे दूल्हा और बाराती तेरे बड़े धूल जाटे हैरी लत्तर घणा का बिट्टर कोना ठावेगा तेरा यार लेवेगा फेरे बनड़ा खील भगावेगा तेरी हीर मैं ब्याह बनकर कान्ह आयावेगा तेरा यार लेवेगा फेरे बनड़ा खील भगावेगा हां तेरी हीर मैं ब्याह बनकर कान्ह आयावेगा Pinna music