Aavan Jaavan (Movie: War 2)
Pritam
3:46कुछ दिनों से मुझे पहले से और भी अच्छे लगते हो तुम ऐसी तुम में सनम जाने क्या बात है अच्छे लगते हो तुम मैंने दिल को कभी आज़माया ही न था इस तरह इस तरह क्योंकि पहले मुझे तो किसी पे भी कभी प्यार आया न था इस तरह इश्क़ में तेरे इश्क़ में तुझे क्या बताऊं यारा तेरे इश्क़ में इश्क़ में इश्क़ में हाँ मैं इस क़दर फ़िदा हूँ यारा तेरे इश्क़ में इश्क़ में इश्क़ में हाँ मैं इस क़दर फ़िदा हूँ यारा तेरे इश्क़ में इश्क़ में तेरे इश्क़ में इश्क़ में तेरे इश्क़ में एक नशा है तेरे इश्क़ में इश्क़ में तेरे इश्क़ में इश्क़ में तेरे इश्क़ में सब फ़ना है तेरे इश्क़ में हो जिस दिन मुझे तू ना मिले हो जिस दिन मुझे तू ना मिले उसको मैं दिन ही गिनता नहीं होती नहीं जो तुझसे जुड़ी मैं बात ही वो सुनता नहीं हाँ किसी का नशा सर चढ़ाया ही न था इस तरह इस तरह क्योंकि पहले मुझे तो किसी पे भी कभी प्यार आया न था इस तरह इश्क़ में तेरे इश्क़ में तुझे क्या बताऊं यारा तेरे इश्क़ में इश्क़ में इश्क़ में हाँ मैं इस क़दर फ़िदा हूँ यारा तेरे इश्क़ में इश्क़ में इश्क़ में हाँ मैं इस क़दर फ़िदा हूँ यारा तेरे इश्क़ में इश्क़ में तेरे इश्क़ में इश्क़ में तेरे इश्क़ में एक नशा है तेरे इश्क़ में इश्क़ में तेरे इश्क़ में इश्क़ में तेरे इश्क़ में सब फ़ना है तेरे इश्क़ में जब से पड़ा मैं तेरे इश्क़ में मैं न रहा मैं तेरे इश्क़ में कुछ तो हुआ है तेरे इश्क़ में मैं न रहा मैं तेरे इश्क़ में