Ek Baar Tujhko Dekha

Ek Baar Tujhko Dekha

Sajid-Wajid

Альбом: Deewana
Длительность: 6:08
Год: 1999
Скачать MP3

Текст песни

ओ ओ ओ
तेरा ख़याल मेरे दिल से जा नही सकता
तमाम उमर मैं तुझको भुला नही सकता
भुला नही सकता

तू रु तू रु रु रु तू रु रु रु रु (आजा)

एक बार तुझको देखा, फिर देखु ये दिल कहे
एक बार तुझको देखा, फिर देखु ये दिल कहे
अब मे जहा भी जाऊँ तेरी जूस्तजू रहे
दीवाना किया हैं तेरी यादो ने
तू आके ज़रा देख ले आजा
दीवाना किया हैं तेरी यादो ने
तू आके ज़रा देख ले आजा

आ आ आ आ आ

मेरा तसवउर मेरी दीवानगी तू ही तो हैं (आ आ)
काश तुझे खबर होती (आ आ)
ये जिंदगी तुझ बिन हर लम्हा मुझे तड़पाती हैं (आ आ)
मे क्या करू, जिंदगी से भाग कर कहा जाऊ
तेरा पता भी तो नही

आशाओ का बनके दर्पण तूने बदला मेरा जीवन
अंजाने मे जोड़ दी मैने तुझसे अपने दिल की धड़कन
आई हैं याद फिर तू फिर होश खो गया
फिर दिल मचल मचल के बेताब हो गया
हो दीवाना किया हैं तेरी यादो ने
तू आके ज़रा देख ले आजा
दीवाना किया हैं तेरी यादो ने
तू आके ज़रा देख ले आजा

अब तक मैने ख्वाब जो देखे
उन ख्वाबो की चाहत हैं तू
लगता हैं क्यो ऐसा मुझको
दिल की पहली हसरत हैं तू
ये मेरी बेकरारी ये मेरी बेखुदी
हस हस के रोज मुझसे करती हैं दिल्लगी
हो दीवाना किया हैं तेरी यादो ने
तू आके ज़रा देख ले आजा
हो दीवाना किया हैं तेरी यादो ने
तू आके ज़रा देख ले आजा

एक बार तुझको देखा, फिर देखु ये दिल कहे
अब मे जहा भी जाो तेरी जूस्तजू रहे
दीवाना किया हैं तेरी यादो ने
तू आके ज़रा देख ले आजा
हो दीवाना किया हैं तेरी यादो ने
तू आके ज़रा देख ले आजा