Tajdar-E-Haram (From "Satyameva Jayate")

Tajdar-E-Haram (From "Satyameva Jayate")

Sajid-Wajid

Длительность: 4:52
Год: 2018
Скачать MP3

Текст песни

नूर-ए-ख़ुदा, करम की नज़र हो
मौला मेरी, दुआ में असर हो
ये मोजिज़ा, दिखाए खुदाया
मेरी तड़प की उनको खबर हो
हाल-ए-दिल या नबी आपके सामने
सर झुका कर कहेंगे हम
ताजदार-ए-हरम, ताजदार-ए-हरम
हो निगाहें करम हो करम
ताजदार-ए-हरम ताजदार-ए-हरम
हो निगाहें करम

हम गरीबों के दिन भी संवर जायेंगे
हामी ये बेकसां क्या कहेगा जहां
आपके दर से ख़ाली अगर जाएँगे
ताजदार-ए-हरम ताजदार-ए-हरम

नूर-ए-दिल है सुकूँ
सुन लो अरज़, नबी ये खुदारा
कोई नहीं, जहां में हमारा
खामोशियों की सुन लो सदाएँ
दिल ने मेरे, है तुमको पुकारा
आपने भी अगर ना हमारी सुनी
ये बताओ कहाँ जाएँ हम
ताजदार-ए-हरम ताजदार-ए-हरम
हो निगाहें करम हो करम
ताजदार-ए-हरम ताजदार-ए-हरम

अब तो चेहरे से पर्दा हटा दीजिए
दर्द-ए-दिल की हमारे दवा कीजिए
आपके हाथ में है मेरी ज़िंदगी
अब मिटा दीजिए या बना दीजिए
उसको कैसे सतायेंगे दुनिया के ग़म
आप जैसा मिला हो जिसे मोहतरम
मेरी सुन लो सदा ऐ मेरे मुस्तफ़ा
होने से पहले अब आँख नम
ताजदार-ए-हरम ताजदार-ए-हरम
हो निगाहें करम हो करम
ताजदार-ए-हरम ताजदार-ए-हरम