He Gurudev Pranam Aapke Charno Mein

He Gurudev Pranam Aapke Charno Mein

Saksham Goyal

Длительность: 6:24
Год: 2020
Скачать MP3

Текст песни

सारे तीरथ धाम आपके चरणों में
हे, गुरुदेव, प्रणाम आपके चरणों, चरणों में
सारे तीरथ धाम आपके चरणों में
हे, गुरुदेव, प्रणाम आपके चरणों में

हृदय से माँ गौरी लक्ष्मी, कंठ शारदा माता है
हृदय से माँ गौरी लक्ष्मी, कंठ शारदा माता है
जो भी मुख से वचन लियो, वो वचन सिद्ध हो जाता है
वचन सिद्ध हो जाता है

हे, गुरु ब्रह्मा, हे, गुरु विष्णु
हे, गुरु ब्रह्मा, हे, गुरु विष्णु
हे, शंकर भगवान, आपके चरणो में
हे, गुरुदेव, प्रणाम आपके चरणों, चरणों में

सारे तीरथ धाम आपके चरणों में
हे, गुरुदेव प्रणाम आपके चरणों में

जनम के दाता मात-पिता हैं, आप करम के दाता हैं
जनम के दाता मात-पिता हैं, आप करम के दाता हैं
आप मिलाते हैं ईश्वर से, आप ही भाग्य विधाता हैं
आप ही भाग्य विधाता हैं

दुखिया मन को, रोगी तन को
दुखिया मन को, रोगी तन को
मिलता है आराम आपके चरणों में
हे, गुरुदेव, प्रणाम आपके चरणों में, चरणों में

सारे तीरथ धाम आपके चरणो में
हे, गुरुदेव प्रणाम आपके चरणों में

निर्बल को बलवान बना दो, मुर्ख को गुणवान, प्रभु
निर्बल को बलवान बना दो, मुर्ख को गुणवान, प्रभु
देवकमल और बंसी को भी ज्ञान का दो वरदान, प्रभु
ज्ञान का दो वरदान, प्रभु

हे, महादानी, हे, महाज्ञानी
हे, महादानी, हे, महाज्ञानी
रहूँ मैं सुब्ह-ओ-श्याम आपके चरणों में
हे, गुरुदेव, प्रणाम आपके चरणों में, चरणों में

सारे तीरथ धाम आपके चरणों में
हे, गुरुदेव, प्रणाम आपके चरणों में

कर्ता करे ना कर सके
पर गुरु करे सब होे
सातों दीप, नौ खंड में
गुरु से बड़ा ना कोए
गुरु से बड़ा ना कोe
प्यारे, गुरु से बड़ा ना कोए

मैं तो सात समुन्द्र की मसि करूँ
लेखन सब बन गए राय
सब धरती काग़ज़ करूँ
पर गुरु गुण लिखा ना जाए
प्यारे, गुरु गुण लिखा ना जाए

सारे तीरथ धाम आपके चरणों में
हे, गुरुदेव, प्रणाम आपके चरणों, चरणों में
सारे तीर्थ धाम आपके चरणों में
हे, गुरुदेव, प्रणाम आपके चरणों में

मेरे बाबा, हाय
मेरे बाबा, मेरे बाबा
मेरे बाबा, मेरे बाबा