Jag Mein Tera Naam Ho

Jag Mein Tera Naam Ho

Sam C.S., Chinmayi, & The Shloka

Длительность: 4:01
Год: 2025
Скачать MP3

Текст песни

हा हा हा हा

दिल में बसते प्राण हो
तुम खुशी तुम मान हो
तुझ पे दुख आने से पहले
मेरी जाए जान
सूर्य जैसी रोशनी
चंद्रमा जैसी छवि
तुझ से उज्ज्वल मेरा जीवन
तू मेरा संसार
ना रुके तेरे कदम
तुझको छूना है गगन
हर हृदय में प्रेम भर दे
हर कोई तुझे करे प्यार

ओ ओ ओ ओ ओ

हा हा कष्ट आएंगे कई पर तू घबराना नहीं
भक्त कर देगा सहज सब
मुख पे रखना हंस हंसी
खिल उठेगी मन का उपहार
बस तेरी ही सी छवि से
तू दयालु धर्म की ज्योति को
भर दे सभी में
करूं भी मैं तेरे राजा हूं
तुझे जग रखेगा याद है दुआ

ओ ओ ओ ओ ओ

दिल में बसते प्राण हो
तुम खुशी तुम मान हो
तुझ पे दुख आने से पहले
हम्म हम्म हम्म
हम्म हम्म हम्म हम्म