Hari Ki Gatha
Sam C.S.
4:12हा हा हा हा दिल में बसते प्राण हो तुम खुशी तुम मान हो तुझ पे दुख आने से पहले मेरी जाए जान सूर्य जैसी रोशनी चंद्रमा जैसी छवि तुझ से उज्ज्वल मेरा जीवन तू मेरा संसार ना रुके तेरे कदम तुझको छूना है गगन हर हृदय में प्रेम भर दे हर कोई तुझे करे प्यार ओ ओ ओ ओ ओ हा हा कष्ट आएंगे कई पर तू घबराना नहीं भक्त कर देगा सहज सब मुख पे रखना हंस हंसी खिल उठेगी मन का उपहार बस तेरी ही सी छवि से तू दयालु धर्म की ज्योति को भर दे सभी में करूं भी मैं तेरे राजा हूं तुझे जग रखेगा याद है दुआ ओ ओ ओ ओ ओ दिल में बसते प्राण हो तुम खुशी तुम मान हो तुझ पे दुख आने से पहले हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म हम्म