Bombay Dreams

Bombay Dreams

Sammohit & Abhijay Sharma

Альбом: Sattar
Длительность: 3:08
Год: 2025
Скачать MP3

Текст песни

Bombay Dream
मेरे कानों में था earphone और दिल में था एक dream
मेरी आँखें नहीं था खुली, जब तक कैसे आती नींद
तब असली नहीं थे जूते और fitting नहीं थी jeans
अब calls आते weekday पे पूछे क्या है scene
Brown boys की skin smile करते green
पैरों के नीचे कालीन और bottle में है gin
उसको लगता मैं नहीं खुश रहने वाला उसके बिन
पर बंदा जैसे change हुआ मैं change होगए दिन
दिल में अपुन रखते अब अपने Bombay dream
कुछ नहीं से कुछ बनते ये है Bombay dream
तो पाना है अब सब मुझको ये है Bombay dream
मेरी city से है love मुझको ये है Bombay dream
मैं अपने में था खोया मुझको ग्यान, नहीं था street का
लेकिन अपुन शुरू से इस शहर से था रिश्ता
हारा नहीं जो यहाँ पे वो कभी नहीं जीत्ता
दिल अपना gully में, तो ढूँढना मुझे deep था
एक दिन उसे फूटना था, कर देना था game change
वो दुनिया से अलग रहने की कोशिश, मैं था देर से
Hood में थे तब 5 बंदे खड़े उसको घेरके
अब गाने लिखे घर पे जो चढ़के गाता stage पे
हम हर दुख को झेल रहे थे
लोग घायल दिल से खेल रहे थे
अपनों का है प्यार मुझपे आगे वो धकेल रहे थे
खड़ा मैं था टूटके जब कुछ लोग समेट रहे थे
गिरा था मैं कितनी बार वो खाली देख रहे थे
दिल में अपुन रखते अब अपने Bombay dream
कुछ नहीं से कुछ बनते ये है Bombay dream
तो पाना है अब सब मुझको ये है Bombay dream
मेरी city से है love मुझको ये है Bombay dream
Gully से बाहर निकलू जाके तब मैं देखता sun
मुझे देखना था कुछ बड़ा करके कैसे देखता गम
मैं करता ignore काफ़ी चीजें लेकिन देखता सब
सोचू नहीं कौन है साथ मेरे वो आख़िर देखता Rab
कुछ चीजें मेरे हाथ में नहीं तो करता stress क्यों
जब फसा था मैं अंदर कोई नहीं करने आया rescue
मुझे Mumbai कहता next हूँ
Beat पे लगता sex हूँ
वो कहती याद नहीं करती अब तो पहना मेरा दिया हुआ dress क्यों
मैं कितनी बार हुआ fail वो भी जीत थी
मैं कितने दिन था broke वो भी चीज थी
मैं खाली पन्ना था तो कलम उसने घिस दी
और batting करने मिला नहीं तो सीख गया delivery
पर अब वो hate दिखती उनके चेहरे पे
शुरू से जो कह रहे थे के हूँ यहाँ नहीं तैरेंगे
पर वो hate दिखती उनके चेहरे पे
शुरू से जो कह रहे थे के हम यहाँ नहीं तैरेंगे
पर क्या इस industry वाले एक hood वाले को सहलेंगे
पर क्या इस industry वाले एक hood वाले को सहलेंगे
Kurla west Mumbai 70
दिल में अपुन रखते अब अपने Bombay dream
कुछ नहीं से कुछ बनते ये है Bombay dream
तो पाना है अब सब मुझको ये है Bombay dream
मेरी city से है love मुझको ये है Bombay dream
दिल में अपुन रखते अब अपने Bombay dream
कुछ नहीं से कुछ बनते ये है Bombay dream
तो पाना है अब सब मुझको ये है Bombay dream
मेरी city से है love मुझको ये है Bombay dream