Meri Sun Lo Marutinnandan

Meri Sun Lo Marutinnandan

Sanjay Bhagi

Длительность: 4:22
Год: 2019
Скачать MP3

Текст песни

हम्म हम्म हम्म हम्म

मेरी सुन लो मारुती नंदन काटो मेरे दुःख के बंधन
हे महाबीर बजरंगी तुम्हे कहते है दुःख भंजन
मेरी सुन लो मारुती नंदन काटो मेरे दुःख के बंधन
हे महवीर बजरंगी तुम्हे कहते है दुःख भंजन

मुझ पर भी करुणा करना मैं आया शरण तिहारी
मैं जोड़े हाँथ खड़ा हूँ तेरे दर का बना भिखारी
तुम सबसे बड़े भंडारी मैं पानी तुम हो चन्दन
हे महवीर बजरंगी तुम्हे कहते है दुःख भंजन
मेरी सुन लो मारुती नंदन काटो मेरे दुःख के बंधन
हे महवीर बजरंगी तुम्हे कहते है दुःख भंजन

तेरा नाम बड़ा दुनिया में सब तेरा ही गुण गाये
इस जग के सब नर नारी चरणों में शीश नवाये
करो भाव से पार मुझे हे बाबा संकट मोचन
हे महवीर बजरंगी तुम्हे कहते है दुःख भंजन
मेरी सुन लो मारुती नंदन काटो मेरे दुःख के बंधन
हे महवीर बजरंगी तुम्हे कहते है दुःख भंजन

मैंने तेरी आश लगायी बाबा हनुमान गोसाई
जब भीड़ पड़ी भक्तो पे तूने ही करी सहाई
धीरान ने करी दुहाई प्रभु दीजो मोहे दर्शन
हे महवीर बजरंगी तुम्हे कहते है दुःख भंजन
मेरी सुन लो मारुती नंदन काटो मेरे दुःख के बंधन
हे महवीर बजरंगी तुम्हे कहते है दुःख भंजन