Hoshiyaar

Hoshiyaar

Seedhe Maut

Альбом: Nayaab
Длительность: 3:14
Год: 2022
Скачать MP3

Текст песни

Sez on the beat boy

आज काम धंधा न जा (धंधा न जा)
एक बार यहाँ को आ जा (यहाँ को आ जा)
लोग तो हैं कुछ भी कहते (कहते) "हँसते रहते" (रहते)
उनका प्यार ज़हर समेटे "ये संदेश है"
के तू ज़रा सा भी
Make up न लगाना (न लगाना)
है तुम्हें खुद खुदा ने तराशा (ने तराशा)
बस एक बार हँस के कह दे (हँस के कह दे)
पर मेरे प्यार में भी तो कलेश है
तो रहना होशियार
(रहना होशियार)
रहना होशियार
(रहना होशियार)
बस एक बार हँस के कह दे (हँस के कह दे)
पर मेरे प्यार में भी तो कलेश है

क्या चाहिए खुद अभी
न जाने मन
Sympathy संपत्ति या
या जान-ए-मन
हर दफा ली
हल्के में सुंदरता
आज देखा जब ऊपर थे
तारे कम
हाँ, करे न मैंने भी वादे कम
हूँ खुली किताब आगे तेरे में
आँखों को करे कुछ यादें नम
वो बोली निकम्मा था पहले मैं

देखो अच्छी बात ये नहीं है
बोले जो होता भी वही है
जिस्म में दर्द है हलक तक
ये कोई आधा भरा घड़ा नहीं है
अल्फ़ाज़ हैं कुछ ऐसे जो मुँह पे आ जाते
देते वो दर्द तो फिर तो फिर करता हूँ वादे खुद से ही मैं
खुद तक रखूँगा ये बातें
तू कहती है कुछ, मैं भी कहता हूँ आगे का पता है तुझे भी

आज काम धंधा न जा (धंधा न जा)
एक बार यहाँ को आ जा (यहाँ को आ जा)
लोग तो हैं कुछ भी कहते (कहते) "हँसते रहते" (रहते)
उनका प्यार ज़हर समेटे "ये संदेश है"
के तू ज़रा सा भी
Make up न लगाना (न लगाना)
है तुम्हें खुद खुदा ने तराशा (ने तराशा)
बस एक बार हँस के कह दे (हँस के कह दे)
पर मेरे प्यार में भी तो कलेश है

तो रहना होशियार
(रहना होशियार)
रहना होशियार
(रहना होशियार)
बस एक बार हँस के कह दे (हँस के कह दे)
पर मेरे प्यार में भी तो कलेश है

सारा दिन
सारा ध्यान (Yeah)
सारी जान
ये कीमती वक्त
जाए
तुझ पे कब से
घायल हूँ (Hey)
ये शायरी
से डायरी (Wu)
भरी है न दो लगाम
वो खुश है न करो कोई
घुसपैठ

खट्टी बातें कहने से भला, चुप बैठ
प्यार संग दर्द मुफ्त है
Calm चोर पर चुस्त है
अधर्मखोरी में लुत्फ है
हरामखोरी में लुप्त है (Hey)
तू नाराज़ है तो हम दुष्ट हैं
हाँ, मैं जानूं इतना कि तू बस आज

आज काम धंधा न जा (धंधा न जा)
एक बार यहाँ को आ जा (यहाँ को आ जा)
लोग तो हैं कुछ भी कहते (कहते) "हँसते रहते" (रहते)
उनका प्यार ज़हर समेटे "ये संदेश है"
के तू ज़रा सा भी
Make up न लगाना (न लगाना)
है तुम्हें खुद खुदा ने तराशा (ने तराशा)
बस एक बार हँस के कह दे (हँस के कह दे)
पर मेरे प्यार में भी तो कलेश है

तो रहना होशियार
(रहना होशियार)
रहना होशियार
(रहना होशियार)
बस एक बार हँस के कह दे (हँस के कह दे)
पर मेरे प्यार में भी तो कलेश है