Notice: file_put_contents(): Write of 673 bytes failed with errno=28 No space left on device in /www/wwwroot/karaokeplus.ru/system/url_helper.php on line 265
Shabbir Kumar | Aruna Irani - Chand Chhupta Hai | Скачать MP3 бесплатно
Chand Chhupta Hai

Chand Chhupta Hai

Shabbir Kumar | Aruna Irani

Альбом: Aap Ke Saath
Длительность: 5:45
Год: 1985
Скачать MP3

Текст песни

हम्म हम्म हम्म
ओ हो हो हो ला ला ला

विमल तुम किसी और को तो नहीं चाहते ना (हम्म हम्म ला ला ला)
जाने क्यूं मेरा मन इसी सोच में डूबा रहता है (हो हो ला ला)
बोलो ना (हम्म हम्म)
ए मेरे जान

चाँद छुपता है सूरज निकलता है
मेरे मन मंदिर में दिन रात
तेरे नाम का दिया जलता है
तेरे नाम का दिया जलता है
चाँद छुपता है सूरज निकलता है
मेरे मन मंदिर में दिन रात
तेरे नाम का दिया जलता है
तेरे नाम का दिया जलता है
चाँद छुपता है

जब जब तू मेरे पास नहीं होती
तब तब मेरे जी जान नही होती
जब जब तू मेरे पास नहीं होती
तब तब मेरे जी जान नही होती
आँखों से छम छम गिरते है मोती
तेरी याद में तन मन मचलता है
मेरे मन मंदिर में दिन रात
तेरे नाम का दिया जलता है
तेरे नाम का दिया जलता है
चाँद छुपता है

विमल darling तुम हर week गाड़ी change करता
क्या गाड़ी के साथ साथ लड़की भी बदलता हम्म

ऐसा ना कहो मेरे सपनो की रानी
अरे ऐसा ना कहो मेरे सपनो की रानी
तुम्ही से हुई है शुरू ये कहानी
होगी तुम्ही पे ख़त्म जवानी
रंग बदलते है मौसम बदलता है
मेरे मन मंदिर में दिन रात
तेरे नाम का दिया जलता है
तेरे नाम का दिया जलता है
चाँद छुपता है

जान हमने अपना सबकुछ तुम्हे दे दिया
अब अगर तुमने बेवफाई की
तो ख़ुदा कसम
हम इन्हीं लहरों में डूब मरेंगे

तुमको यकीन ना आए तो आजमालो
अपनी किसी सुंदर
सहेली को बुलवा लो

सहेली सहेली क्यूँ
मैं देखूं उसे तो शर्त लगालों हो
बस तेरा जादू इस दिल पे चलता है
मेरे मन मंदिर में दिन रात
तेरे नाम का दिया जलता है
तेरे नाम का दिया जलता है
चाँद छुपता है सूरज निकलता है
मेरे मन मंदिर में दिन रात
तेरे नाम का दिया जलता है
तेरे नाम का दिया जलता है
चाँद छुपता है