Kajra And Uden Jab Jab Mashup

Kajra And Uden Jab Jab Mashup

Shamshad Begum, Asha Bhosle, Mohammed Rafi, Shashaa Tirupati

Длительность: 2:06
Год: 2018
Скачать MP3

Текст песни

आई हो कहाँ से गोरी आँखों में प्यार ले के
आई हो कहाँ से गोरी आँखों में प्यार ले के
दिल्ली शहर का सारा मीना बाज़ार ले के
झुमका बरेली वाला कानों में ऐसा डाला
झुमके ने ले ली मेरी जान
हाय रे मैं तेरे  क़ुरबान
कजरा मुहब्बत वाला
अँखियों में ऐसा डाला
कजरे ने ले ली मेरी जान
हाय रे मैं तेरे क़ुरबान

हो हो ओ ओ  तुझे चाँद के बहाने देखूं
तुझे चाँद के बहाने देखूं
हो हो ओ ओ
तुझे चाँद के बहाने देखूं
हो तुझे चाँद के बहाने देखूं
तो छत पर आजा गोरिये
आजा गोरिये जिन्द मेरिये
जब ऐसे चिकने चेहरे
जब ऐसे चिकने चेहरे
तो कैसे ना नज़र फिसले
नज़र फिसले जिन्द मेरिये
नज़र फिसलेनज़र फिसले जिन्द मेरिये
तो कैसे ना नज़र फिसले
नज़र फिसले जिन्द मेरिये