Aasmaan Ke Paar (From "Rockford")

Aasmaan Ke Paar (From "Rockford")

Shankar Ehsaan Loy

Альбом: Best Of Sel
Длительность: 6:16
Год: 2010
Скачать MP3

Текст песни

सनसना तररिरारा सनसना
सनसना तररिरारा सनसना
आसमां के पार शायद और कोई आसमां होगा
सनसना तररिरारा सनसना
हो आसमां के पार शायद और कोई आसमां होगा
बादलों के पर्बतों पर कोई बारिश का मका  होगा
मैं हवा के परों पे कहाँ जा रहा हूँ कहाँ
कभी उड़ता हुआ कभी मुड़ता हुआ मेरा रास्ता चला
हो हो हो
मैं हवा के परों पे कहाँ जा रहा हूँ कहाँ

ो  हो हो हो
ो  हो हो हो
ो  हो हो हो
ो  हो हो हो
मेरे पाँव के तले की ये ज़मीन चल रही है
कहीं धूप ठंडी ठंडी कहीं छाँव जल रही हैं
इस ज़मीं का और कोई आसमां होगा
होगा आसमां  ो आसमां होगा
मैं हवा के परों पे कहाँ जा रहा हूँ कहाँ

इन लम्बे रास्तों पर सब तेज़ चलते होंगे
हो इन लम्बे रास्तों पर सब तेज़ चलते होंगे
कापी के पत्रों जैसे यहाँ दिन पलटते होंगे
शाम को भी सुबह जैसा कया समा होगा
होगा कया समा कया समा होगा
मैं हवा के परों पे कहाँ जा रहा हूँ कहाँ
आसमां के पार शायद और कोई आसमां होगा
और कोई आसमां होगा
बादलों के पर्बतों पर कोई बारिश का मका  होगा  होगा
हो मैं हवा के परों पे कहाँ जा रहा हूँ कहाँ
कभी उड़ता हुआ कभी मुड़ता हुआ मेरा रास्ता चला
हो हो हो
मैं हवा के परों पे कहाँ जा रहा हूँ कहाँ
मैं हवा के परों पे कहाँ जा रहा हूँ कहाँ
मैं हवा के परों पे कहाँ जा रहा हूँ कहाँ
हो हो हो
हो हो हो
हो हो हो
हो हो हो
हो हो हो
हो हो हो
हो हो हो
हो हो हो