Bandeya (From "Dil Juunglee") (Feat. Arijit Singh)

Bandeya (From "Dil Juunglee") (Feat. Arijit Singh)

Sharib Toshi

Длительность: 3:05
Год: 2018
Скачать MP3

Текст песни

चल चल वे तू बंदेया उस गलिए
जहाँ कोई किसी को ना जाने

चल चल वे तू बंदेया उस गलिए
जहाँ कोई किसी को ना जाने
क्या रहना वहाँ पर सुन बंदेया
जहाँ अपने ही ना पहचाने
रह गये हैं जो तुझमे
मेरे लम्हे लौटा दे
मेरी आँखों में आके
मुझे थोड़ा रुला दे
चल चल वे तू बंदेया उस गलिए
जहाँ कोई किसी को ना जाने ह्म्‍म्म

ख्वाब जो हुए हैं खॅंडर
ख्वाब ही नही थे
इक नींद थी नीम सी हाए
खो दिया है तूने जिसको
तेरा ही नही था
इक हार थी जीत सी
कितना रुलाएगा ये तो बता
रब्बा वे तुझे है तेरे रब दा वास्ता
चल चल वे तू बंदेया उस गलिए
जहाँ कोई किसी को ना जाने
क्या रहना वहाँ पर सुन बंदेया
जहाँ अपने ही ना पहचाने

ऊ ऊ ऊ